Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: धर्मशाला में 23-24 अक्टूबर को होगा हिम सिने फिल्म फेस्टिवल, इस दिन तक करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

    Updated: Wed, 25 Sep 2024 04:37 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Film Festival) के धर्मशाला में होने वाले हिम सिने फिल्म फेस्टिवल की तारीखों बदलाव किया गया है। 19 से 20 तारीख की जगह अब 23 और 24 अक्टूबर को इसे संपन्न कराया जाएगा। फिल्म उत्सव में विशेष रूप से फिल्म निर्देशक सुदिप्तो सेन (Sudipto Sen) जिन्होंने द केरल स्टोरी भी डायरेक्ट की है वह भी मौजूद रहेंगे।

    Hero Image
    हिमाचल फिल्म फेस्टिवल की तारीखों में बदलाव

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिम सिने सोसाइटी हिमाचल प्रदेश की ओर से साल में दो बार होने वाले हिम फिल्म फेस्टिवल का आयोजन धर्मशाला के कांगड़ा में 19, 20 अक्टूबर के बदले अब 23 व 24 अक्तूबर को राजकीय महाविद्यालय के थिएटर में किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि, फिल्म प्राप्ति की तारीखों में भी बदलाव किया गया है, अब फिल्में 10 अक्टूबर तक भेजी जा सकती हैं। यह जानकारी फिल्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बुधवार को देते हुए बताया कि इस फिल्मोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में नकद राशि व प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे।

    फिल्म निर्देशक सुदिप्तो सेन (द केरला स्टोरी) विशेष रूप से फिल्म उत्सव में उपस्थित रहेंगे। नवोदित फिल्मकारों व फिल्म रसिकों के साथ संवाद करेंगे। फिल्मोत्सव में डॉक्यूमेंट्री फिल्म जिसकी अवधि 30 से 45 मिनट, शॉर्ट फिल्म की अवधि 18 से 25 मिनट व कैंपस फिल्म्स की अवधि 5 से 20 मिनट रहेगी को शामिल किया गया है।

    फिल्म निर्माण में ये विषय शामिल किए गए

    • ऐतिहासिक गौरवशाली हिमाचल
    • हिमाचल की कला संस्कृति और परंपराएं
    • हिमाचल के संदर्भ में देश सेवा और बलिदान
    • देवभूमि हिमाचल की देव परंपरा
    • स्वतंत्रता संग्राम में हिमाचल की भूमिका
    • प्रदूषणमुक्त हरित हिमाचल
    • वोकल फॉर लोकल
    • हिमाचल की सशक्त नारी
    • खेलों में हिमाचल, संस्कारित हिमाचली रिश्ते
    • हिमाचल के विविध लोकनायक
    • आधुनिक और उन्नत हिमाचल
    • हिमाचल-जल, पल और कल
    • साहसिक पर्यटन और हिमाचल
    • शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल का योगदान
    • हिमाचल की प्राचीन सभ्यताएं

    फिल्मों के पंजीकरण के लिए पंजीकरण शुल्क के तहत प्रोफेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए 750 रुपये, नॉन प्रोफेशनल शॉर्ट फिल्म के लिए 500 रुपये, रजिस्ट्रेशन फीस जे एंड के बैंक एकाउंट नंबर 0120040100005561 आईएफससी जेएकेएओ शिमला में जमा किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन फीस जमा करते समय अपना नाम, कैटेगरी, फिल्म का नाम जरूर लिखना जरूरी होगा।

    फिल्म भेजने के साथ प्रतिभागी शुल्क जमा करने की प्रति, मौलिकता का संस्थान की ओर से जारी प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करें। एक फिल्म से एक एंट्री मान्य होगी। फिल्म का गूगल ड्राइव लिंक एचसीएस हिमाचल ऐटरेट जीमेल डॉट कॉम पर मेल करें।