Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में 55 घंटे तक हाईवे जाम... अभी भी NH सहित 344 सड़कें बंद, 27 जुलाई से फिर बढ़ेंगी मुश्किलें

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    मौसम विभाग ने 26 जुलाई तक वर्षा से राहत की संभावना जताई है लेकिन 27 जुलाई से मानसून फिर सक्रिय होगा और भारी वर्षा का अलर्ट है। 24 से 26 जुलाई तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। शिमला में डंगा गिरने और चौपाल में सड़क धंसने से नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    हिमाचल में 55 घंटे तक हाईवे जाम...अभी भी NH सहित 344 सड़कें बंद (एजेंसी फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather Forecast: मौसम विभाग ने 26 जुलाई तक वर्षा से राहत की संभावना जताई है। 27 जुलाई से मानसून फिर सक्रिय होगा और भारी वर्षा का अलर्ट है। 24 से 26 जुलाई तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 27 से 29 जुलाई तक भारी वर्षा की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में 27 जुलाई को यलो अलर्ट रहेगा। बुधवार को प्रदेश के कई स्थानों पर वर्षा हुई। शिमला (Himachal Rain) के शांति विहार वार्ड के तहत ढली सुरंग के पास डंगा गिर गया। इससे दो मकानों को खतरा पैदा हो गया है।

    नाले में गिरी पिकअप गाड़ी

    डंगे के पत्थर साथ लगते भवन की निचली मंजिल में भरने से खिड़कियां और शीशे टूटने के साथ अंदर रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। चौपाल के खैल-शिलिकायन संपर्क मार्ग पर सड़क धंसने से सेब की 105 पेटी से भरी पिकअप में नाले में गिर गई।

    हादसे में घायल चालक को आइजीएमसी रेफर किया गया है। वहीं, सोलन के कायलर में मंगलवार रात पहाड़ी से विशालकाय पत्थर मैकेनिक की दुकान में घुस गया। इससे दुकान में रखी दो मशीन व कार क्षतिग्रस्त हो गई। मंडी जिले में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंडोह के कैंचीमोड़ में लगी रिटेनिंग वॉल में दरार आ गई है। इससे मार्ग को खतरा हो गया है।

    344 सड़कें अभी भी बंद

    वर्षा और भूस्खलन के कारण प्रदेश में एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 344 सड़कें बंद हैं। मंडी जिले में मंडी-कोटली राष्ट्रीय राजमार्ग-70 अवरुद्ध है, जबकि सिरमौर के पांवटा साहिब-शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग-707 को बुधवार को 55 घंटे बाद बहाल कर दिया गया। राज्यभर में 169 ट्रांसफार्मर और 230 पेयजल योजनाएं भी बंद हैं।