Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बायल में 351 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

    रामपुर जल विद्युत स्टेशन की ओर से परियोजना स्थल बायल में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 05 Mar 2022 04:12 PM (IST)
    Hero Image
    बायल में 351 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

    संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : रामपुर जल विद्युत स्टेशन की ओर से परियोजना स्थल बायल में प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए हेल्पएज इंडिया के माध्यम से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ईएनटी, स्त्री, मेडिसिन, नेत्र व दंत रोग विशेषज्ञों ने करीब 351 लोगों की जांच कर उन्हें निश्शुल्क दवाएं भी दीं। शिविर का शुभारंभ परियोजना प्रमुख आरएचपीएस बायल मनोज कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा के दिशानिर्देश के अनुसार परियोजना की ओर से प्रभावित पंचायतों में समय-समय पर विभिन्न जागरूकता और निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसका स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलता है। पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : सुरक्षा संस्कृति के विकास के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करें, थीम पर आधारित राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आगाज 1500 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (एनजेएचपीएस) में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर परियोजना प्रमुख रवि चंद्र नेगी ने शिरकत कर राष्ट्रीय सुरक्षा झंडा फहराया। उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने सुरक्षा मोमेंटो का अनावरण भी किया। उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन प्रवीन सिंह नेगी एवं समस्त विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

    इस मौके पर प्रकृति को हरा-भरा बनाने के साथ इसके संरक्षण एवं सुंदरता को बरकरार रखने की मंशा के लिए अग्निशमन केंद्र में परियोजना प्रमुख रवि चंद्र नेगी एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रवीन सिंह नेगी, महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा झंटू देवनाथ, उप कमांडेंट केंद्रीय सुरक्षा औद्योगिक सुरक्षा बल दीपक सिंह ने पौधारोपण कर लोगों को सकारात्मक संदेश भी प्रदान किया।