Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: हिमाचल में भारी बारिश से भूस्‍खलन, 128 सड़कें बंद; मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

    By Agency Edited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 10 Aug 2024 07:35 AM (IST)

    Himachal Landslide हिमाचल में भारी बारिश से भूस्‍खलन होने से प्रदेश की 128 सड़कें बंद हो गई। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने को कहा है। मौसम के कहर से 44 बिजली और 67 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हुईं। प्रदेश के छह जिलों में मौसम विभाग ने बाढ़ के खतरे की भी चेतावनी दी है।

    Hero Image
    Landslide in Himachal: हिमाचल में बरकरार मौसम का कहर (फाइल फोटो)

    पीटीआई, शिमला। Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश में जारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ के कारण कम से कम 128 सड़कें बंद कर दी गईं। मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को अलग-अलग स्‍थानों पर आंधी और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 15 अगस्‍त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जिलों में बाढ़ का खतरा

    विभाग ने शनिवार तक मंडी, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिलों के अलग-अलग हिस्सों में कम से मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है। ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी। साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

    मौसम विभाग ने लोगों को किया स‍तर्क

    तेज हवाओं और निचले इलाकों में जलभराव के कारण मौसम विभाग ने फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे घरों को नुकसान की संभावना के प्रति लोगों को आगाह किया है। मौसम के कहर को देखते हुए मंडी में 60, कुल्लू में 37, शिमला में 21, कांगड़ा में पांच, किन्नौर में चार और हमीरपुर जिले में एक सड़कें बंद हैं। साथ ही 44 बिजली और 67 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हुईं।

    यह भी पढ़ें: आश्वासन के बाद भी हिमाचल सरकार बेपरवाह, ग्रामीणों ने अपने खर्च पर बना डाला 50 फुट लंबा पुल; जान जोखिम में डाल पार करना पड़ता था नाला

    कहां कितनी दर्ज हुई बारिश

    गुरुवार शाम से मंडी जिले के जोगिंदरनगर में सबसे अधिक 160 मिमी बारिश दर्ज की गई। साथ ही धर्मशाला में 125.4 मिमी, कटौला में 112.3 मिमी, भरारी में 98.4 मिमी, कंडाघाट में 80 मिमी, पालमपुर में 78.2 मिमी, पंडोह में 76 मिमी, बैजनाथ में 75 मिमी, कुफरी में 70.8 मिमी और शिमला में 60.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

    शिमला में पानी की आपूर्ति प्रभावित

    राज्य की राजधानी शिमला पानी की आपूर्ति से प्रभावित हुई। शुक्रवार को सामान्य 42-45 एमएलडी के मुकाबले 24.64 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) की आपूर्ति प्राप्त हुई। 1 जून से शुरू हुए मानसून के दौरान राज्य में बारिश की कमी 9 अगस्त तक 28 प्रतिशत थी और हिमाचल प्रदेश में औसत 445.7 मिमी के मुकाबले 321.8 मिमी बारिश हुई।

    यह भी पढ़ें: Himachal Disaster: हिमाचल के समेज में तबाही का मंजर जारी, 5 और लापता शव मिले ; 9 दिन से इलाके में नहीं आई बिजली

    लाहौल और स्‍पीति सबसे ठंडा

    लाहौल और स्पीति जिले में कुकुमसेरी राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। जहां रात का तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस था। वहीं ऊना सबसे गर्म स्थान था, जहां अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री दर्ज किया गया।