Move to Jagran APP

Himachal Weather Today: हिमाचल में बढ़ेगी गर्मी, IMD ने 13 अप्रैल को जताई वर्षा होने की संभावना; जानें आज का मौसम

हिमाचल (Himachal Weather) में मौसम विभाग ने नौ अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिली रह सकती है। जबकि तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। प्रदेश में तीन दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर रहने के कारण बारिश नहीं हुई। वहीं यहां के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Published: Sun, 07 Apr 2024 08:04 AM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2024 08:17 AM (IST)
Himachal Weather News: हिमाचल में बढ़ेगी गर्मी। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal News) में नौ अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिलेगी और तापमान में वृद्धि होगी। प्रदेश में तीन दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर रहने के कारण वर्षा नहीं हुई।

loksabha election banner

13 अप्रैल को वर्षा होने की संभावना

कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी ही हुई। 10 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है। हालांकि, 13 अप्रैल को इसका सबसे अधिक प्रभाव होने के कारण वर्षा होने की संभावना है। शनिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री सेल्सियय की गिरावट दर्ज की गई है।

न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट

न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मैदानी राज्यों में पड़ रही गर्मी के कारण हिमाचल में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। प्रदेश के होटलों में आक्यूपेंसी करीब 70 प्रतिशत से अधिक बताई जा रही है।

भूकंप से पांगी के 19 घरों में दरारें, रिपोर्ट तैयार

जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी में चार अप्रैल की रात को आए भूकंप से घरों को नुकसान पहुंचा है। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विश्लेषण के अनुसार भूकंप के चिह्नित केंद्र से जिला चंबा की तहसील पांगी की साच, सेचू, शूण, हिलुत्वान और कुमार परमार पंचायतें प्रभावित हुई हैं। प्रशासन की टीम ने भूकंप के बाद साच, सेचू व शूण पंचायत का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: Loksabha Election: किलाबंदी की रणनीति में जुटे भाजपा के दिग्गज, आज दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ पहुंचेंगे सीएम मोहन यादव

इस दौरान टीम ने पाया कि भूकंप के कारण उक्त स्थानों पर करीब 19 घरों में दरारें आई हैं। इसके बाद टीम ने अन्य पंचायतों का भी दौरा किया। तहसीलदार पांगी शांता कुमार ने बताया कि चार अप्रैल को रात करीब नौ बजकर 34 मिनट पर 5.3 रिएक्टर स्केल की तीव्रता से भूकंप के झटकों से पांगी के सेचू पंचायत में अधिक नुकसान हुआ है। सेचू पंचायत में करीब 10 घरों में दरारें आई हैं।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: भाकपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र, ईडी-सीबीआइ को संसद के दायरे में लाने का किया वादा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.