Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather: हिमाचल में गर्मी का प्रकोप,14 शहरों में तापमान पहुंचा 30 डिग्री के पार; ऊना रहा सबसे गर्म

    Updated: Thu, 15 May 2025 07:46 AM (IST)

    हिमाचल (Himachal Weather) में मौसम साफ रहने से तापमान बढ़ रहा है। हिमाचल प्रदेश के 14 शहरों में पारा 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। शिमला में भी दिन में गर्मी महसूस होने लगी है और न्यूनतम तापमान ऊना के बराबर 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 20 मई तक मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है जिससे गर्मी का प्रभाव बढ़ने की संभावना है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में गर्मी का प्रभाव बढ़ने लगा है।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather: अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर सहित सभी दर्रों में बुधवार को धूप खिली रही। इसके साथ ही प्रदेश में तापमान बढ़ने से गर्मी का प्रभाव बढ़ने लगा है।

    हिमाचल प्रदेश के 14 शहरों में पारा 30 डिग्री से पार चला गया। मौसम विभाग ने 20 मई तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।

    शिमला में भी दिन में महसूस होने लगी गर्मी

    ऐसे में लोगों को गर्मी सताने लगी है। न्यूनतम तापमान में शिमला शहर ने प्रदेश के कई शहरों को पीछे छोड़ दिया है। शिमला के न्यूनतम तापमान ने ऊना की बराबरी की है। दोनों स्थानों पर न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला में भी दिन के समय गर्मी महसूस की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Weather: दिल्ली-यूपी में बदलेगा मौसम, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी; बंगाल की खाड़ी में पहुंचा मानसून

    कहां कितना रहा तापमान

    बुधवार को सुंदरनगर में 36.4, भुंतर में 35.3, धर्मशाला में 32.1, ऊना में 40.2, नाहन में 34.3, सोलन में 32.0, कांगड़ा में 36.8, मंडी में 35.8, बिलासपुर में 38.1, हमीरपुर में 38.5, सियोबाग में 31.5, धौलाकुआं में 37.1, बरठीं में 36.2 व बजौरा में 33.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

    यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: आज से बिहार में मौसम लेगा करवट, 13 जिलों को नहीं मिलेगी राहत; अलर्ट जारी

    comedy show banner