Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Train: यात्रियों की अब इस सुविधा में होगी कटौती, शताब्दी ट्रेन की तर्ज पर फैसला; रेल मंत्री को पत्र

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 17 Feb 2024 11:16 AM (IST)

    वंदे भारत ट्रेन ( Vande Bharat Train) में अब एक लीटर पानी की जगह यात्रियों को आधा लीटर पानी की बोतल दी जाएगी। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को वंदे भारत रेलगाड़ी में दी जाने जाने वाली पानी की बोतल को शताब्दी की तरह आधा लीटर करने के लिए एक पत्र लिखा था।

    Hero Image
    Vande Bharat: यात्रियों की अब इस सुविधा में होगी कटौती। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। Vande Bharat Train वंदे भारत रेलगाड़ी में अब एक लीटर पानी की जगह आधा लीटर की बोतल मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को वंदे भारत रेलगाड़ी में दी जाने जाने वाली पानी की बोतल को शताब्दी की तरह आधा लीटर करने के लिए पत्र लिखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शताब्दी ट्रेन में दी जाने वाली सुविधा को देखते लिया फैसला

    पूर्व में शताब्दी में एक लीटर पानी की बोतल दी जाती थी। अविनाश राय खन्ना ने यह विषय पूर्व रेलमंत्री के समक्ष रखा था। अविनाश राय खन्ना ने कहा कि उन्हें वंदे भारत में बहुत सुखद एवं आरामदायक सफर करने का अनुभव हुआ।

    सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग होगा कम-अविनाश राय खन्ना

    अगर पानी की बोतल को आधा लीटर किया जाता है तो आधा पानी और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग भी कम होगा। उन्होंने कहा कि चार अगस्त को लिखे इस पत्र के अनुरोध पर वंदे भारत रेलगाड़ी में पानी की बोतल को शताब्दी की तरह आधा लीटर कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Police Bharti 2024: हिमाचल पुलिस में निकली बंपर भर्ती, महिला-पुरुष के लिए निकले इतने पद

    यह भी पढ़ें: PM Awas Gramin Yojana: लाभार्थियों के लिए केंद्र ने जारी किया रुपया, आपदा में घर खोने वाले को भी मिलेंगे इतने पैसे

    comedy show banner
    comedy show banner