Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: क्रिप्टो करेंसी में किया था निवेश, 70 आरोपित एसआईटी के निशाने पर; अब होगी ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां

    By Anil ThakurEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 09:48 PM (IST)

    क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी मामले में एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। मामलें में अगले कुछ दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती है। एसआईटी के रडार पर 70 लोग आ ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्रिप्टो करेंसी में किया था निवेश, 70 आरोपित एसआईटी के निशाने पर; अब होगी ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां

    जागरण संवाददाता, शिमला। क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जांच तेज कर दी है। इस मामलें में अगले कुछ दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी के रडार पर 70 लोग आ गए हैं। ये वो लोग हैं जिन्होंने शुरू में निवेश किया व इस बिजनेस से 2-2 करोड़ की कमाई की है। जांच में पता चला है कि इन्होंने लोगों को इस बिजनेस में निवेश करने के लिए ताना बाना बुना था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों ने खुद तो मोटी कमाई कर ली लेकिन इनके जाल में जो फंसे उन्होंने जो निवेश किया था वह सारा डूब गया। उनका एक भी रुपया वापस नहीं मिला। अभी तक एसआईटी इस मामले में 19 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। मामले का मुख्य आरोपित सुभाष अभी भी दुबई में छिपा हुआ है।

    मुख्य आरोपित ने कारोबारी के रूप में पेश की छवि

    2500 करोड़ के क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले के मुख्य आरोपित सुभाष ने अपनी छवि को कारोबारी के रूप में पेश किया। अपनी छवि एक कारोबारी के रूप में पेश करने के लिए कई शैल कंपनियां बनाई। इन कंपनियों में उसके साथी हेमराज, सुखदेव, अमित सिंह, राधिका भी शामिल थे। एसआईटी ने इन कंपनियों का काफी रिकार्ड कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में इस में बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।