Gulaba Hill Station: यहां है हिमाचल का छिपा हुआ खजाना! इस हिल स्टेशन ने शिमला-मनाली भी कर दिए फेल, ऐसे पहुंचें
Gulaba Hill Station हिमाचल प्रदेश में स्थित गुलाबा हिल स्टेशन एक अनोखा पर्यटन स्थल है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और रोमांचक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। समुद्र तल से 4000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह स्थान मनाली से केवल 20 किलोमीटर की दूरी पर है। सर्दियों में बर्फबारी और गर्मियों में हरा-भरा वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करता है।

डिजिटल डेस्क, शिमला। यदि आप भी शिमला, मनाली और कसौली जैसी जगहों से बोर हो गए हैं तो आप हिमाचल में एक ऐसी जगह का रुख कर सकते हैं, जो यूनिक तो है ही इसके साथ ही वहां के प्राकृतिक सुंदर नजारे हर राहगीर हर पर्यटक को अपना दीवाना बना लेते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं गुलाबा हिल स्टेशन की, मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए यह जगह किसी सोने के सुहागे से कम नहीं है। क्योंकि आप मनाली के साथ-साथ इस जगह भी घूमने जा सकते हैं।
गुलाबा हिल स्टेशन: गुलाबा हिल स्टेशन का नाम जम्मू-कश्मीर के राजा गुलाम सिंह के नाम पर रखा गया था। यह जगह क्यों है इतनी खास और यहां आप क्या एडवेंचर कर सकते हैं और यहां तक कैसे पहुंचा जा सकता है। आइए, विस्तार से बात करते हैं।
क्या है खास: समुन्द्र तल से 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद गुलाबा हिल स्टेशन (Gulaba Hill Station) मनाली से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है है। दरअसल, गुलाबा मनाली के पास मौजूद यहां पर एक गांव है, जो पर्यटन के लिए ही जाना जाता है।
सर्दी के मौसम में यहां बर्फबारी माहौल को गुलजार बनाती है तो गर्मी के मौसम में यहां का हरा-भरा वातावरण खूबूसरती में चांर चांद लगाता है। यहां न केवल आप सुंदर वादियों व पहाड़ों का दीदार कर सकते हैं। बल्कि यहां एडवेंचर भी किया जा सकता है।
एडवेंचर भी कर सकते हैं: गुलाबा में पर्यटक स्कीइंग, हाइकिंग, ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी मजेदार एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। खास बात है कि सर्दियों के मौसम में बर्फबारी देखने और स्नो फॉल का अनुभव भी यहां लिया जा सकता है। हालांकि, जनवरी माह में बर्फबारी के कारण कई रास्ते बंद हो जाते हैं।
कैसे जाएं गुलाबा हिल स्टेशन: गुलाबा जाना आसान है। यदि आप मनाली आ रहे हैं तो गुलाबा भी जा सकते हैं। इसके लिए मनाली से आपको कैब मिल जाती है, जो आने-जाने का करीब 1500 रुपए लेती है।
हालांकि, सीजन के हिसाब से ये रेट बदलते रहते हैं। वहीं, मनाली जाने के लिए दिल्ली वाले बस (विभिन्न टूर एंड ट्रैवल्स की वेबसाइट के जरिए टिकट बुक की जा सकती है) ले सकते हैं। यदि आप बाइक से वादियों का दीदार करना चाहते हैं तो चंडीगढ़ से रेंट पर बाइक ली जा सकती है।
गुलाबा हिल स्टेशन इन ट्रेनों से पहुंचा जा सकता है
गुलाबा हिल स्टेशन जाने के लिए राजधानी दिल्ली से आप नीचे दी गई ट्रेनों से भी पहुंच सकते हैं।
- 18101 टाटानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस
- 22685 सीडीजी सक्रांति एक्सप्रेस
- 12011 कालका शताब्दी
- 12005 कालका शताब्दी एक्सप्रेस
- 22447 AADR वंदेभारत
- 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस
- 22709 नांदेड़ से अंब अंदौरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस इत्यादि शामिल हैं।
मनाली से रोहतांग जाने वाले रास्ते पर गुलाबा पड़ता है। यहां पास की जरूरत नहीं होती। हालांकि, रोहतांग जाने के लिए पास की जरूरत होती है। यदि आप खुद के वाहन से जा रहे हैं और वाहन हिमाचल प्रदेश का रजिस्ट्रड नहीं है तो उस दौरान ग्रीन टैक्स पे करना होगा। यहां परमिट की आवश्यकता नहीं होती।
नोट: चित्र हिमाचल टूरिज्म की वेबसाइट से लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- शिमला जाएं तो यह 10 जगहें जरूर देखकर आएं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।