मानसून में हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए गुड न्यूज, होटल बुकिंग पर मिलेगी 40% तक की छूट
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने मानसून सीजन में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटलों में 20 से 40 प्रतिशत तक की छूट देने का ऐलान किया है। यह छूट 15 जुलाई से 12 सितंबर तक निगम के 56 होटलों में मिलेगी। कुछ होटलों को छोड़कर यह ऑफर प्रदेश के कई शहरों में लागू होगा। मुख्यमंत्री ने भी पर्यटकों को हिमाचल आने का न्योता दिया है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। देश विदेश से छुट्टियां मनाने आने वाले पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम होटलों में ठहरने पर विशेष छूट देगा। मानसून सीजन में होटलों में 20 से 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी। यह छूट 15 जुलाई से 12 सितंबर तक मिलेगी।
एचपीटीडीसी के 56 होटलों में यह छूट मिलेगी। एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। केलांग के होटल चंद्रभागा, काजा में द स्पिति, कल्पा के किन्नर कैलाश, होटल सुकेत, विल्ली पार्क, चंपक और हमीर होटल को छोड़कर निगम के सभी होटलों में यह छूट मिलेगी।
हिमाचल में गर्मियों के दिनों में होटल पर्यटकों से पूरी तरह पैक रहते हैं। बरसात के दिनों में पर्यटकों का आगमन कम हो जाता है। इसे मद्देनजर रखते हुए निगम ने यह पैकेज तैयार किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आकर ठहर सके।
12 सितंबर तक बुकिंग पर 20 से 40 फीसदी छूट
निगम के शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली और चंबा सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में स्थित होटलों में छूट मिलेगी। पर्यटन निगम की वेबसाइट पर सभी होटलों की रेट लिस्ट और अन्य जानकारी उपलब्ध रहेगी। एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि पर्यटकों को 12 सितंबर तक बुकिंग पर 20 से 40 फीसदी छूट दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मिंजर मेले के दौरान 27 जुलाई से 3 अगस्त तक होटल इरावती, चंपक और 11 अगस्त से 1 सितंबर तक मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर के होटल गौरीकुंड में छूट नहीं मिलेगी।
उन्होंने बताया कि कसौली के रोस कॉमन, नारकंडा के होटल हाटू, चायल पैलेस और अनेक्सी, नालदेहरा के द गोल्फ ग्लेड, डलहौजी के होटल मणिमहेश, गीतांजलि और फागू के होटल एप्पल ब्लॉसम में 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी।
रोहड़ू के चांशल, होटल बघाल, रामपुर के बुशैहर रिजेंसी, रिवालसर के टूरिस्ट इन, कुल्लू के होटल सिल्वरमून और सरवरी, सराहन में होटल श्रीखंड और मनाली के होटल रोहतांग मनालसू में 20 फीसदी की छूट रहेगी।
मुख्यमंत्री ने भी पर्यटकों को दिया था हिमाचल आने का न्यौता
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देश व विदेश के पर्यटकों को मानूसन पर्यटन का लुत्फ उठाने के लिए हिमाचल आने का न्यौता दिया था। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोई खतरा नहीं है। पर्यटक यहां आकर सुकून के पल बिता सकते हैं। इसके बाद अब निगम ने यह पैकेज जारी किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।