Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के लोगों के लिए खुशखबरी, बसों में अब कैशलैस होगा सफर; नई ई टिकटिंग मशीनों का हैडक्वार्टर में ट्रायल शुरू

    Updated: Sat, 20 Jan 2024 05:23 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के लोग अब बसों में कैशलैस सफर कर सकेंगे। एचआरटीसी ने इसके लिए नई हाईटैक ई टिकटिंग मशीनें खरीदी है। एचआरटीसी के शिमला स्थित निगम मुख्यालय में इन मशीनों का ट्रायल शुरू हो गया है। इसमें देखा जा रहा है कि पेमेंट के दौरान कोई दिक्कत पेश तो नहीं आ रही है। मशीनों की टेस्टिंग हो रही है। इसके बाद ये मशीनें डिपुओं को भेजी जाएगी।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में अब कैशलैस होगा सफर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में जल्द ही कैशलैस सफर होगा। एचआरटीसी ने इसके लिए नई हाईटैक ई टिकटिंग मशीनें खरीदी है। एचआरटीसी के शिमला स्थित निगम मुख्यालय में इन मशीनों का ट्रायल शुरू हो गया है। इसमें देखा जा रहा है कि पेमेंट के दौरान कोई दिक्कत पेश तो नहीं आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशीनों की हो रही टेस्टिंग

    मशीनों की टेस्टिंग हो रही है। इसके बाद ये मशीनें डिपुओं को भेजी जाएगी। इसी सप्ताह शिमला लोकल व तारादेवी डिपो में इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के सभी डिपो में नई ई-टिकटिंग मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी।

    यह भी पढ़ें: Himachal Drought: हिमाचल में सदी का सबसे भयंकर सूखा, 110 सालों में ग्यारहवीं बार बन रहे इस तरह के हालात; बारिश के इंतजार में पथराई आंखें

    कैशलेस भुगतान की सुविधा शुरू करने के लिए एचआरटीसी ने 4,500 एंड्रॉयड टिकटिंग मशीनें खरीदी हैं। ई-टिकटिंग मशीनों के जरिये यात्री यूपीआई के अलावा गूगल पे, पेटीएम, फोन पे या भीम एप से भी किराये का भुगतान कर सकेंगे।

    क्यूआर कोड स्कैन कर होगा डिजिटल भुगतान

    क्यूआर कोड स्कैन कर डिजिटल भुगतान भी कर सकेंगे। एचआरटीसी के खाते में पैसा आते ही मशीन टिकट बनाकर देगी। यात्री के बैंक खाते से पैसा सीधे एचआरटीसी के खाते में जमा होगा। इससे खुले पैसे की समस्या भी हल हो जाएगी। नई ई-टिकटिंग मशीन में किराये के भुगतान के तीन विकल्प मौजूद होंगे।

    यह भी पढ़ें: Himachal: हिमाचल के धामी इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, बाल-बाल बची लोगों की जान; यातायात ठप

    बसों में उपलब्‍ध कराई जाएगी सुविधा

    यात्री क्यूआर कोड स्कैनिंग, एटीएम कार्ड स्वैपिंग या नकदी देकर किराये का भुगतान कर सकेंगे। निगम की वोल्वो, विद्युत चालित, एसी, नॉन एसी, सुपर फास्ट और साधारण सभी श्रेणी की बसों में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 2010 में एचआरटीसी ने बसों में यात्रियों को मैनुअल टिकटें जारी करने के स्थान पर टिकटिंग मशीनों का प्रयोग शुरू किया था।