Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Tourism: हिमाचल में घूमने के सबसे बेस्ट दिन, होटलों में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट; घर बैठे करें बुकिंग

    हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों में अगले 50 दिनों तक 40% तक की छूट पाएं। बरसात के बाद चल रहे ऑफ सीजन के बाद त्योहारी सीजन शुरू हुआ और पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों को लुभाने के लिए होटलों में ठहरने पर छूट देने की घोषणा की है। इस तरह की छूट पर्यटन विकास निगम के 52 होटल में मिलेगी।

    By Parkash Bhardwaj Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 29 Oct 2024 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल में घूमने के ये सबसे बेस्ट दिन हैं (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। पर्यटक अगले दो महीनों तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पर्यटन स्थलों पर स्थित इकाइयों में छूट का लाभ उठा सकते हैं।

    बरसात के बाद चल रहे ऑफ सीजन के बाद त्योहारी सीजन शुरू हुआ और पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों को लुभाने के लिए होटलों में ठहरने पर छूट देने की घोषणा की है। जिसके तहत पर्यटकों को अगले 50 दिनों तक 40 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में प्रदेश घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। निगम के होटलों में ठहरने पर छूट पहली नवंबर से 20 दिसंबर तक जारी रहेगी।

    इस दौरान पर्यटन विकास निगम के होटल में 20 फीसदी, 30 फीसदी और 40 फीसदी तक का तीन स्तरीय छूट पैकेज दिया जा रहा है।

    निगम के 52 होटलों में मिल रही छूट

    पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटकों के लिए 50 दिनों तक होटलों में ठहरने पर छूट दी जा रही है। इस तरह की छूट पर्यटन विकास निगम के 52 होटल में मिलेगी। होटल की बुकिंग निगम की बेवसाइट पर की जा सकती है।

    उन्होंने निगम के कर्मचारियों को इस संबंध में हर संभव कदम उठाने के लिए कहा है ताकि पर्यटकों को सुविधा मिले और निगम को इस दौरान अधिकाधिक राजस्व प्राप्त हो सके।

    किस होटल में कितना डिस्काउंट?

    शिमला शहर के बीचों बीच स्थित होटल पीटरहाफ में पर्यटकों को ठहरने पर 20 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त होटल हमीर, होटल चंचल, होटल इरावती, होटल बाघल, चिंतपूर्णी हाइट्स, ज्वालामुखी होटल ज्वालाजी, होटल हिल टॉप, बुशहर रीजेंसी।

    दि कुनाल, होटल शिवालिक, होटल यमुना, होटल लेक व्यू, पोंग डैम कैंपिंग साइट, होटल चंपक, होटल गिरीगंगा, होटल पालमपुर, यात्री निवास चामुंडाजी, होटल रास कॉमन, होटल धौलाधार, होटल श्रीखंड, जोगिंदर नगर होटल पाइन व्यू, होटल पीटर हाफ, होटल रेणुका जी।

    यह भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल में इन लोगों के राशन कार्ड होंगे ब्लॉक, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

    होटल क्लब हाउस, होटल गौरीकुंड, होटल टूरिस्ट इन, होटल चंद्रभागा, होटल कश्मीर हाउस, चायल पैलेस, होटल रोहतांग, होटल मेघदूत, किन्नर कैलाश में 20 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

    इसके साथ ही पर्यटन विकास निगम मनाली के लाग हट्स में 40 प्रतिशत की छूट की व्यवस्था रहेगी। प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली जहां से रोहतांग सुरंग निकट है, यहां के लाग हट्स में ठहरने पर पर्यटकों को सर्वाधिक चालीस प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी

    मनाली के हडिंबा कॉटेज में 30 फीसदी का डिस्काउंट

    इसके अलावा होटल नूरपुर में 30 प्रतिशत, शिमला के होटल होलीडे होम में 25 प्रतिशत, मैकलोडगंज के होटल भागसु में 10 प्रतिशत, खजियार के होटल देवदार में 20 प्रतिशत और कल्लू के होटल सरवरी में 30 प्रतिशत की छूट उपलब्ध होगी।

    नग्गर के दि कैसल, कल्लू के होटल सिल्वर मून, मनाली के होटल कुंजम नारकंडा के होटल हाटू, डलहौजी के होटल गीतांजलि, फागु के होटल एप्पल ब्लासम, डलहौजी के होटल मणिमहेश और मनाली के हडिंबा काटेज में 30 प्रतिशत छूट का प्रविधान किया गया है।

    जिला सिरमौर के तहत आने वाले रेणुका जी में रेणुका मेले के दौरान 11 नवंबर से 15 नवंबर तक छूट उपलब्ध नहीं रहेगी। इसी तरह 11 नवंबर से 15 नवंबर तक लवी मेले के दौरान भी होटल बुशहर रीजेंसी में छूट नहीं दी जाएगी।

    देश के विभिन्न भागों से प्रदेश की सैरगाहों में प्राकृतिक नजारों का आनंद उठाने के लिए आने वाले पर्यटकों को कांगड़ा, चंबा, शिमला कुल्लू जिलों में स्थित होटलों में दस प्रतिशत से लेकर तीस प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।

    यह भी पढ़ें- 'ये तो सोची-समझी साजिश है', बिजली बोर्ड में पदों की पुनर्बहाली के लिए डटे कर्मचारी; सुक्खू सरकार को दी चेतावनी