Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्की के विधायक संजय अवस्थी के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया केस

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:07 PM (IST)

    अर्की के विधायक संजय अवस्थी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में शिमला पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। विधायक ने शिकायत में रणबीर सिंह नेगी पर उनकी छवि खराब करने और व्यक्तिगत गोपनीयता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    विधायक संजय अवस्थी के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक पोस्ट, केस दर्ज

    जागरण संवाददाता, शिमला। अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला सामने आया है। इस बारे में सदर थाना शिमला में विधायक संजय अवस्थी की ओर से शिकायत दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। अब मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार विधायक संजय अवस्थी ने थाना सदर शिमला में शिकायत दी कि रणबीर सिंह नेगी नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। इस पोस्ट में उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए एक नोट लिखा गया, जिसमें आपत्तिजनक और गुमराह करने वाली बातें थीं।

    शिकायत में कहा गया है कि इस पोस्ट के जरिए उनकी व्यक्तिगत गोपनीयता का उल्लंघन किया गया है। साथ ही इस तरह की गतिविधियों से उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

    शिकायत में कहा गया है कि यह पोस्ट जनता को गुमराह करने और उन्हें अपमानित करने की मंशा से जानबूझकर डाली गई थी।

    विधायक का आरोप है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है। इस तरह की गतिविधियां न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा के लिए हानिकारक हैं बल्कि समाज में झूठी और भ्रामक धारणाओं को भी जन्म देती हैं। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब मामले की जांच की जा रही है।