Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 फीसद क्षमता के साथ मिलेगा प्रवेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 07 Feb 2022 08:21 PM (IST)

    जागरण संवाददाता शिमला राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में प्रदेश सरकार की ओ

    Hero Image
    50 फीसद क्षमता के साथ मिलेगा प्रवेश

    जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना नियमों में मिली ढील के बाद 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग को प्रशिक्षण के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिलहाल 50 फीसद क्षमता के साथ खिलाड़ियों को प्रवेश मिलेगा। खिलाड़ियों को हर खेल में सीट की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए संबंधित कोच की सहमति से प्रवेश मिलेगा। 15 साल से कम आयु के खिलाड़ियों को खेलने व अभ्यास के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। कोरोना की तीसरी लहर के कारण खेल परिसर को बंद कर दिया गया था लेकिन अब सरकार ने 50 फीसद क्षमता के साथ खेल परिसर में आने की अनुमति प्रदान कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने छोटे बच्चों को विभिन्न खेल गतिविधियों में प्रवेश के लिए प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए सरकार को भेजा है, लेकिन मंजूरी नहीं मिली है। छोटे बच्चे कोरोना के चलते दो साल से घरों में ही कैद हैं। बच्चे खेलकूद व शारीरिक गतिविधियों से दूर होकर घरों में मोबाइल फोन, टीवी और वीडियो गेम में व्यस्त हो गए हैं। यदि खेल परिसर में बच्चों को प्रशिक्षण के लिए मंजूरी मिल जाती तो बच्चे अच्छा समय बीता सकेंगे। 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं के लिए शारीरिक दूरी के नियमों के तहत खेल गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है।

    --------------

    बच्चों को प्रशिक्षण के लिए भेजना चाहते हैं अभिभावक

    अभिभावक चाह रहे हैं कि उनके बच्चे खेल गतिविधियों में अभ्यास करें और शारीरिक रूप से फिट रहें। परिसर में शूटिग में सबसे अधिक खिलाड़ी बैचवाइज आकर अभ्यास कर रहे हैं। खेल परिसर में जूड्डो, कराटे, ताइक्वांडो, वालीबाल, टेबल टेनिस, बैडमिटन, बाक्सिंग खेलों में बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ी शेड्यूल व बैच के अनुसार आकर प्रशिक्षण ले रहे हैं।

    ------------

    खेल परिसर में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए अभी प्रदेश सरकार से मंजूरी प्राप्त नहीं हुई है। खेल परिसर में हर खेल गतिविधि में 50 फीसद क्षमता के साथ ही आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। शूटिग रेंज में सभी सीटें पूरी हैं लेकिन अन्य खेलों में संबंधित कोच ही तय करेंगे कि किसको और कितनी संख्या में प्रवेश मिलेगा। हर खिलाड़ी को कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा।

    -अनुराग वर्मा, खेल परिसर इंचार्ज एवं उपनिदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग।

    comedy show banner
    comedy show banner