Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों में शुरू होगी स्नेह भोज योजना

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Dec 2017 03:01 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब गुजरात की तर्ज पर स्नेह भोजन योजना श

    स्कूलों में शुरू होगी स्नेह भोज योजना

    राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब गुजरात की तर्ज पर स्नेह भोजन योजना शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर प्रारंभिक शिक्षा विभाग पंचायतों से सहयोग को लेकर पत्र भेजेगा। विभाग स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित पंचायत प्रधानों का भी सहयोग लेगा। इसके तहत स्थानीय लोगों से जन्म दिन, शादी की सालगीरा, नवरात्र में कन्याओं को दिए जाने वाले भोज, पूर्वजों के नाम पर भंडारा या लंगर स्कूलों में देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि स्कूली छात्रों को मिड डे मिल के साथ साथ अतिरिक्त पोषक आहार मिल सके। वर्तमान में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के के लिए प्रति बच्चे के लिए चार रुपये खर्च दिया जा रहा है, जबकि इससे बड़ी कक्षा के लिए छह रुपये प्रति बच्चा खर्च किया जा रहा है। ऐसे में बच्चों को और अधिक पौष्टिक तत्व मिले और खाने में भी वैरायटी मिल सके इसके लिए स्नेह भोज योजना शुरू करने की योजना तैयार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी ही योजना गुजरात के स्कूलों में शुरू की गई है और पूरी तरह से सफल भी रही है। इसी तर्ज पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग को प्रदेश के स्कूलों में शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में स्कूलों में आए दिन इस तरह के स्नेह भोज करवाए जा रहें है।

    -----------

    छात्रों की डाइट में होगी पोषक तत्वों की बढ़ोतरी

    विभाग की इस योजना से पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों की डाइट में पोषक तत्वों की बढ़ोतरी होगी। हालाकि मिड डे मिल योजना के तहत स्कूली छात्रों को संतुलित आहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, आयरन सहित आवश्यक पोषक तत्वों का ध्यान रखा जा रहा है, लेकिन इस योजना के लागू होने के बाद भोजन के दोपहर के भोजन में पोषक तत्वों की बढ़ोतरी होगी।

    ------------

    स्कूलों में स्नेह भोज की योजना बनाई है। इसमें पंचायत प्रधानों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए पंचायतों को लिखा जाएगा।

    -मनमोहन शर्मा, निदेशक प्रारभिक शिक्षा विभाग।