Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा पर्व, आज प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 06 Sep 2021 07:49 PM (IST)

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगे बढ़ाने और शिक्षकों के योगदान का सम् ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिक्षा पर्व, आज प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित

    जागरण संवाददाता, शिमला : राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगे बढ़ाने और शिक्षकों के योगदान का सम्मान करने के लिए मंगलवार से 17 सितंबर तक शिक्षा पर्व मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को देशभर के शिक्षकों, विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षा से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे। डाइट, बीआरसी, एससीईआरटी कार्यालयों में इस संबोधन को लाइव दिखाया और सुनाया जाएगा। स्कूलों में शिक्षक भी इसे आइसीटी लैब में लाइव सुनेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए शिक्षा विभाग ने सारी तैयारियां कर दी हैं। शिक्षा पर्व के मौके पर शिक्षा विभाग की ओर से कुल्लू में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर इस कार्यक्रम मं शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री के संबोधन को लाइव सुनेंगे। संबोधन के बाद नई शिक्षा नीति को लेकर कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। विद्यार्थियों और शिक्षकों को वाट्सएप पर भेजा लिंक

    प्रारंभिक और उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को वाट्सएप के माध्यम से लिंक शेयर किया है। सभी शिक्षकों को कहा गया है कि वे प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनना सुनिश्चित करें। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से 11 बजे संबोधित करेंगे। 10 दिन प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में वेबिनार, वाद-विवाद और शिक्षा पर प्रेजेंटेशन दी जाएगी। शिक्षा जगत से जुड़े लोग अपने अनुभव बताएंगे। इसके लिए विभाग द्वारा रोडमैप तैयार किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई एप्प पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी अपलोड किया गया है। 17 सितंबर तक होने वाले वेबिनार में हिमाचल के चार शिक्षक भी संबोधन देंगे।