Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सबको मिलेगा रोजगार, दक्षिण कोरिया की तर्ज पर हिमाचल में बनेगी ईको स्टार्टअप नीति; बजट में भी होगा इजाफा

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 10:40 AM (IST)

    हिमाचल में दक्षिण कोरिया की तर्ज पर ईको स्टार्टअप नीति तैयार की जाएगी। जिसके तहत बेरोजगारी का स्थायी समाधान निकलेगा। इसके शुरू होने से युवाओं को आईटी और फूड आधारित स्टार्टअपस के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। सरकार की नई स्टार्टअप नीति के केंद्र में महिलाएं होंगी।

    Hero Image
    दक्षिण कोरिया की तर्ज पर हिमाचल में बनेगी ईको स्टार्टअप नीति

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News: हिमाचल में दक्षिण कोरिया की तर्ज पर ईको स्टार्टअप नीति तैयार की जाएगी। जिसके तहत बेरोजगारी का स्थायी समाधान निकलेगा।

    प्रदेश में अभी तक सूचना प्रौद्योगिकी आधारित स्टार्टअप ( Eco startup policy) स्थापित हो सके हैं। इसके अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण केंद्रित स्टार्टअप भी आगे आए हैं। दो-तीन करोड़ के मामूली बजट से प्रदेश में युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने में वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार्टअप योजना को मिलेगा बढ़ावा

    पिछले पांच साल के दौरान सौ से कम स्टार्टअप व्यवसायिक तौर पर खड़े हो पाए हैं। लेकिन अब राज्य में स्टार्टअप योजना उड़ान भरेगी, जिसके तहत युवाओं को आईटी और फूड आधारित स्टार्टअपस के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।

    ऐसा माना जा रहा है कि सरकार की नई स्टार्टअप नीति के केंद्र में महिलाएं होंगी। महिलाएं स्टार्टअप और नवोन्मेष की अगुवाई करने के लिए आगे आएंगी।

    दक्षिण कोरिया ईको स्टार्टअप है विख्यात

    ग्रामीण क्षेत्र की गतिविधियां जोकि व्यावसायिक दृष्टि से मजबूत आधार बन सकती हैं, उनपर मुख्य रुप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। हिमाचल सरकार में प्रधान सचिव आरडी नजीम और उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति इस संबंध में जानकारी लेने के लिए सियोल गए थे।

    दक्षिण कोरिया ईको स्टार्टअप (South Korea Eco startup policy) के लिए विश्वविख्यात है। दोनों अधिकारी सरकार को स्टार्टअप संबंधी रिपोर्ट सौंपेंगे। उसके आधार पर सरकार नई स्टार्टअप नीति निर्धारण करेगी।

    अभी तक स्टार्टअप योजना गति नहीं पकड़ सकी

    प्रदेश में स्टार्टअप इंडिया योजना 16 जनवरी 2016 को शुरू हुई थी। जिसके तहत राज्य में 329 स्टार्टअपस चयनित हुए थे, जिनमें से 281 को तीन लाख की वित्तीय सहायता मिली और 82 स्टार्टअपस व्यवसायिक तौर पर आगे निकले।

    पिछले दो साल के दौरान एक दर्जन से अधिक इंक्यूवेशन केंद्र दिए गए। जबकि शुरुआती वर्षों में केवल मात्र छह इंक्यूवेशन केंद्र होते थे। जहां से स्टार्टअप का आइडिया स्वीकृत होता था।

    यह भी पढ़ें- Kullu Dussehra कैसे बना अंतरराष्‍ट्रीय उत्‍सव, शामिल होने देवलोक से आते हैं देवी-देवता; जानिए इससे जुड़ी कुछ रहस्यमयी बातें

    680 करोड़ का स्टार्टअप कोष

    सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से स्टार्टअप धनराशि जारी करने का वादा किया था। जिसके तहत 680 करोड़ बजट के स्टार्टअप कोष से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को धनराशि आबंटित की जानी है। ये योजना सरकार की उद्योग विभाग से चल रही स्टार्टअप योजना से अलग रहेगी।

    यह भी पढ़ें- Dalai Lama से आज मिलेगी न्यूजीलैंड टीम, मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ धौलाधार की वादियों में की मस्ती

    comedy show banner