Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gas Connection E-KYC: ई-केवाईसी नहीं कराई तो बुक नहीं होगा गैस सिलेंडर, सब्सिडी मिलना भी हो जाएगा बंद

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    शिमला में अब गैस सिलेंडर पाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है उनकी बुकिंग नहीं हो पाएगी। शहर में 40% लोगों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। कंपनी ने अंतिम तारीख तय नहीं की है लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा होगी। ई-केवाईसी न कराने पर सब्सिडी भी बंद हो सकती है।

    Hero Image
    ई-केवाईसी नहीं कराई तो नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में घरेलू एवं व्यवसायिक गैस का सिलेंडर लेने के लिए कनेक्शन की ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक गैस सिलेंडर की ई-केवाईसी नहीं करवाई है। उन उपभोक्ताओं के गैस के सिलेंडर की बुकिंग नहीं हो पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में शिमला शहर की गैस कंपनी संचालकों ने उपभोक्ताओं से कहा है कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी भी गैस कनैक्शन की ई-केवाईसी नहीं करवाई है वह ई-केवाईसी करवा लें।

    फिलहाल कंपनी ने ई-केवाईसी की अंतिम तारीख तय नहीं की है। लेकिन इसकी तारीख जल्द तय होगी और ई-केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं की न तों गैस बुकिंग होगी और न ही सिलेंडर मिलेगा।

    जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शिमला शहर व नगर निगम क्षेत्र में अभी 40 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में यह आंकड़ा अधिक है।

    ई-केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं को आने वाले समय में गैस सब्सिडी से भी दूर होना पड़ेगा। आरती गैस एजेंसी के संचालक बृज पुरी ने बताया कि कई उपभोक्ता गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी नहीं करवा रहे है।

    अभी तक शिमला में 60 प्रतिशत उपभोक्ता की ही ई-केवाईसी हुई है यदि जल्द ही ई-केवाईसी नहीं करवाई तो आने वाले समय में गैस बुकिंग नहीं होगी और न ही गैस सिलैंडर मिलेगी। ऐसे में उपभोक्ता समय पर गैस ई-केवाईसी करवांए।

    वहीं, उत्तम गैस एजेंसी के संचालक शरद तलवार का कहना है कि आने वाले दिनों में ई-केवाईसी न करवाने उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ सकती है। ई-केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं को गैस नहीं मिलेगी। ऐसे में समय रहते ही उपभोक्ता गैस कनैक्शन ई-केवाईसी करवाएं। उपभोक्ता मोबाइल एप से भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।