Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: चालक की सूझबूझ ने बचाई तीन लोगों की जान, पहाड़ी गिरने से कार क्षतिग्रस्त

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 03:41 PM (IST)

    एक चलती कार पर पहाड़ी गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चालक की सूझबूझ से तीन लोगों की जान बच गई। तकलेच से कुछ दूरी पर ही जब चालक रामपुर की ओर आ रहा था तो लाडा नाला में अचानक पहाड़ी खिसकनी शुरू हो गई। चालक ने तुरंत कार को पीछे किया और अपनी व साथ बैठे तीन लोगों की जान बचाने में कामयाब हो गया।

    Hero Image
    Himachal News: चालक ने बचाई तीन लोगों की जान।

    संवाद सूत्र, तकलेच। उपमंडल रामपुर की तकलेच रामपुर सड़क पर शुक्रवार सुबह के समय हादसा होते-होते टल गया। इसमें एक चलती कार पर पहाड़ी गिर गई। जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक की सूझबूझ से अन्य दो लोगों की जान बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकलेच से कुछ दूरी पर ही जब चालक रामपुर की ओर आ रहा था तो लाडा नाला में अचानक पहाड़ी खिसकनी शुरू हो गई। जिसकी चालक काे भनक तक नहीं लगी लेकिन जैसे ही वह पहाड़ी के नजदीक पहुंचा तो पहाड़ी एकाएक भरभरा कर गिरने लगी और चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार को पीछे किया।

    इससे वह अपनी व साथ बैठे तीन लोगों की जान बचाने में तो कामयाब हो गया, लेकिन गाड़ी को नहीं बचा सका। गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें गाडी नंबर एचपी 06-2514 को नुकसान हुआ है, इस समय गाड़ी में तीन लोग सवार थे।

    जिनमें के अनिल पुत्र भूषण लाल गांव उरमण, महेंद्र पुत्र भजन दास व रितिका चौहान बैठे थे। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।