Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल दौरे पर आएंगी द्रौपदी मुर्मू, दिल्‍ली से आए अधिकारियों के साथ हुई स्‍पेशल बैठक; राष्‍ट्रपति की ये है खास इच्‍छा

    राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रही हैं। राष्ट्रपति पहली मई को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल हो सकती हैं। दौरे की तैयारियों की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में दिल्ली से आए अधिकारियों ने राष्‍ट्रपति के टूर के बारे में चर्चा की। साथ ही उनकी खास इच्‍छा भी बताई।

    By Parkash Bhardwaj Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 05 Apr 2024 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश दौरे पर आएंगी द्रौपदी मुर्मू

    राज्य ब्यूरो, शिमला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के शिमला में प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास पर बैठक आयोजित हुई।

    30 अप्रैल से पांच मई तक प्रस्तावित दौरे के दौरान राष्ट्रपति जाखू स्थित हनुमान मंदिर में भंडारा आयोजित करने की इच्छुक हैं। इसके अतिरिक्त कुल्लू जिले में स्थित अटल टनल रोहतांग देखने के लिए जाने का कार्यक्रम भी संभावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिक्षा समारोह में शामिल हो सकती हैं राष्‍ट्रपति

    राष्ट्रपति पहली मई को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल हो सकती हैं। इसके अतिरिक्त एक दिन राष्ट्रपति राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की मेहमान होंगी।

    दौरे की तैयारियों की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में दिल्ली से राष्ट्रपति के सेना उप सचिव ग्रुप कैप्टन अभय ए फेनालकर के साथ हिमाचल राजभवन सचिवालय के अधिकारियों संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार टाक और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी सहित कई अधिकारियों ने चर्चा की।

    यह भी पढ़ें: सुप्रिया V/S कंगना: PM वाले बयान पर छिड़ी जंग, अब बीजेपी प्रत्याशी बोलीं- आप तो पत्रकार थीं फिर भी नहीं जानतीं...

    राजभवन सचिवालय करवाएगा भंडारे का आयोजन

    बैठक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चली बैठक में राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर संभावित कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। अगली बैठक मुख्य सचिव के स्तर पर आयोजित होगी। माना जा रहा है कि राजभवन सचिवालय भंडारे का आयोजन करवाएगा। राष्ट्रपति मुर्मु के शिमला दौरे को लेकर दिल्ली में शुक्रवार देर रात उच्चस्तरीय बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Himachal Politics: 'वह हिमाचल की बेटी है...' कंगना रनौत को लेकर बोलीं प्रतिभा सिंह; लोगों से की ये अपील

    शिमला में हुई बैठक में निर्धारित हुआ कि यदि राष्ट्रपति का कार्यक्रम तय होता है तो वह जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा पर मेहमानों के साथ उतरेंगी। उसके बाद सड़क मार्ग से छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास पहुंचेंगी। पिछली बार की तरह इस बार कल्याणी हेलीपैड पर राष्ट्रपति को लेकर आने वाले हेलीकाप्टर नहीं उतरेंगे।