Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिमाचल में डॉक्टरों और नर्सों के साथ रोगी मित्र की भी होगी भर्ती, 1350 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास बनेंगे अस्पताल

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 10:55 AM (IST)

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार IGMC शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। 1350 करोड़ रुपये आधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकी पर खर्च होंगे। सरकार रोगी मित्रों की भर्ती करेगी। उन्होंने ठियोग में बस अड्डे का लोकार्पण किया और कहा कि शिपकी ला पर्यटकों के लिए खोला गया है।

    Hero Image
    Himachal News: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू l जागरण आर्काइव

    संवाद सूठियोग। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। 1350 करोड़ रुपये आधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकी पर खर्च किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार डाक्टरों व नर्सों के साथ रोगी मित्रों की भर्ती करने जा रही है। मुख्यमंत्री ठियोग में बस अड्डे व कृषि उपज एवं विपणन समिति (एपीएमसी) के फल एवं सब्जी विपणन परिसर शिलारू का लोकार्पण करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास से चीन सीमा के नजदीक शिपकी ला पर्यटकों के लिए खोला है। शिपकी ला से कैलास मानसरोवर यात्रा आरंभ करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।

    पराला मंडी में 26 करोड़ रुपये से वाइनरी स्थापित करने जा रहे हैं। प्रदेशभर में पूर्व भाजपा सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये के भवन बना दिए, जो आज तक खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा, तुर्किये सहित अन्य देशों से आयात होने वाले सेब पर रोक लगाने और आयात शुल्क बढ़ाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की है। यूनिवर्सल कार्टन से बागबानों को लाभ हुआ है।

    ठियोग ने हमेशा दिया ताकतवर नेतृत्व: मुकेश अग्निहोत्री

    उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और विधायक कुलदीप राठौर प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। दोनों ने संगठन को सुदृढ़ किया है। ठियोग ने हमेशा ताकतवर नेतृत्व चुना है, इसलिए इस क्षेत्र से हमारा विशेष लगाव है। मुख्यमंत्री ने इस बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए पांच करोड़ रुपये जारी किए।

    उन्होंने कहा, कुरपन परियोजना प्रदेश की सबसे बड़ी पेयजल योजनाओं में से एक है। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा, सरकार के दोनों इंजन यानी मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ठियोग क्षेत्र के विकास को गति प्रदान कर रहे हैं। इसलिए उन्हें ठियोग के लिए कुछ भी मांगने की आवश्यकता नहीं है।

    'मैं मुख्यमंत्री ही नहीं, वित्त मंत्री भी हूं'

    मुख्यमंत्री ने कहा, मैं मुख्यमंत्री ही नहीं, वित्त मंत्री भी हूं। मेरा प्रयास रहता है कि प्रदेश के समान विकास के लिए पैसा दिया जाए। 12 साल से ठियोग बस अड्डा बन रहा था, यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में है। हम अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ठियोग से मेरा पुराना नाता है। छात्र जीवन में पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स के साथ ठियोग में काम करने का अवसर मिला है।