हिमाचल कांग्रेस मुख्यालय में मंथन, CM-मंत्री सहित विधायक होंगे शामिल; नेशनल हेराल्ड को लेकर भी होगी चर्चा
हिमाचल कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन में होगी जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कई नेता शामिल होंगे। बैठक का मुख्य एजेंडा नेशनल हेराल्ड मामले पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देना और राष्ट्रीय अधिवेशन के निर्णयों से अवगत कराना है। पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि जल्द ही पीसीसी व जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में पिछले छह महीने से प्रदेश, जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भंग है। इसी बीच मंगलवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक होने जा रही है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस विधायक दल इस बैठक में विशेष तौर पर मौजूद रहेगा। बोर्ड व निगमों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, वर्ष 2022 में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी सहित सभी अग्रणी संगठनों के अध्यक्षों को भी इस बैठक में भाग लेने के लिए बुलाया गया है।
कांग्रेस प्रदेश मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल के निर्देशों के बाद अचानक यह बैठक बुलाई गई है। पहले उनका भी इस बैठक में आने का कार्यक्रम था, लेकिन अब वह नहीं आ रही है। उनका 24 या 25 अप्रैल को आने का प्रस्तावित कार्यक्रम है। बैठक एक होगी लेकिन इसके लिए अलग-अलग पत्र जारी किए गए हैं।
नेशनल हेराल्ड का मामला पकड़ रहा तूल
एक पत्र संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान की ओर से जारी किया गया है। जिसमें विधायक दल को बैठक में भाग लेने को कहा गया है। जबकि दूसरा पत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की ओर से जारी किया गया है। संगठन सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दो एजेंडे हैं। पहला नेशनल हेराल्ड मामले पर विपक्ष के आरोपों का किस तरह जवाब देना है इस की रणनीति बनाई जाएगी।
इस मामले में देशभर में कांग्रेस पर निरंतर हमले हो रहे हैं। खासकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के बाद यह मामला तूल पकड़ रहा है। हिमाचल में यह मामला इसलिए ज्यादा तूल पकड़ रहा है क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नेशनल हेराल्ड को करोड़ों रुपये के विज्ञापन दिए हैं। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि जो अखबार बंद हो चुका है उसे कैसे करोड़ों का विज्ञापन दिया गया है।
इन मुद्दों पर बनेगी रणनीति
दूसरा राष्ट्रीय अधिवेशन के निर्णयों से विधायक दल व पार्टी नेताओं को अवगत करवाना है। हाल ही में कांग्रेस का अहमदाबाद में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुआ था। बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर कैसे मजबूत किया जाना है, इसका निर्णय लिया गया था। बैठक में इन सभी मामलों पर चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी।
कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए पहले कमेटियों का गठन होना जरूरी है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही पीसीसी व जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि बैठक में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर चर्चा होगी। सभी नेताओं को कहा गया है कि बैठक में हर हाल में उपस्थित हों।
अशोक गहलोत मंगलवार करेंगे प्रेसवार्ता
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले पर प्रेसवार्ता करेंगे। पहले यह प्रेसवार्ता सोमवार को प्रस्तावित थी, जिस फ्लाइट में उन्होंने शिमला आना था खराब मौसम के कारण वह कैंसिल हो गई। जिसके चलते अब वह मंगलवार को प्रेस वार्ता करेंगे। वह दोपहर बाद सड़क मार्ग से शिमला पहुंच गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।