Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आपदा प्रभावितों को मकान बनाने के लिए मिलेगी दूसरी किश्त, सात लाख रुपये की मिलेगी राशि; 850 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 12:40 PM (IST)

    प्रदेश सरकार की ओर से आपदा प्रभावितों के लिए घोषित किए गए आपदा राहत पैकेज के तहत पूरी तरह क्षतिग्रस्त घरों के मालिकों को सात लाख की रकम सरकार देगी। आपदा में अपना आशियाना गंवाने वाले सभी परिवारों को पहली किश्त के तौर पर 4.30 लाख की धनराशि प्रदान कर दी गई है। दैवीय आपदा से 3500 से अधिक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए।

    Hero Image
    आपदा प्रभावितों को मकान बनाने के लिए मिलेगी दूसरी किश्त

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal News: प्रदेश सरकार की ओर से आपदा प्रभावितों के लिए घोषित किए गए आपदा राहत पैकेज के तहत पूरी तरह क्षतिग्रस्त घरों के मालिकों को सात लाख की रकम सरकार देगी।

    आपदा में अपना आशियाना गंवाने वाले सभी परिवारों को पहली किश्त के तौर पर 4.30 लाख की धनराशि प्रदान कर दी गई है। राहत राशि से आपदा प्रभावित परिवार घरों का निर्माण करें। दूसरी किस्त मकान का काम प्रारंभ होने पर रिपोर्ट के बाद प्रदान कर दी जाएगी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक प्रभावितों को दिए 850 करोड़ रुपये

    सरकार की ओर से प्रदेश में आपदा पीड़ितों की आर्थिक सहायता करने के लिए अब तक 850 करोड़ से अधिक की धनराशि जारी कर दी है। सभी जिला उपायुक्तों को यह राशि जारी की गई है।

    सरकार ने उपायुक्तों को घोषित विशेष आपदा राहत पैकेज के तहत पीड़ितों की मदद के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने उपायुक्तों को राहत राशि जारी करने की पुष्टि की है।

    3500 से अधिक घर पूरी तरह हुए क्षतिग्रस्त

    प्रदेश में इस साल दैवीय आपदा से भारी तबाही मची है। दैवीय आपदा से 3500 से अधिक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। 10 हजार घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है।

    पूरी तरह जमींदोज हुए घरों में रहने वाले परिवार किराए के मकानों ,राहत शिविरों अथवा अपने सगे संबंधियों के घरों में शरण लिए हुए हैं। 250 के करीब परिवारों को सरकार मकान का किराया दे रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते दिनों आपदा पीड़ितों की मदद के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की थी।

    आंशिक नुकसान वाले घरों को एक-एक लाख एकमुश्त

    राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने बताया कि आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त घरों के मालिकों को एक-एक लाख की रकम एकमुश्त प्रदान की जा रही है।

    खेती व बागवानी को हुए नुकसान के एवज में भी राहत राशि एकमुश्त दी जा रही है। राहत राशि जारी करने से पहले उपायुक्तों को पटवारियों, तहसीलदारों व एसडीएम की रिपोर्ट का अवलोकन करना है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: सबकी समस्याएं सुलझाते पर इनकी समस्या का क्या? CM हेल्पलाइन के 122 कर्मचारियों को नहीं मिल रहा न्यूनतम मानदेय

    दस फीसदी धनराशि मिलने की आस

    प्रदेश सरकार ने केंद्र को आपदा से हुए नुकसान की करीब 9900 करोड़ की रिपोर्ट भेजी है। केंद्र से अभी इस रिपोर्ट के आधार पर रकम प्रदेश को मिलनी है। केंद्र सरकार एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के तहत प्रदेश के हिस्से की राशि के अलावा अग्रिम तौर पर भी एक किस्त जारी कर चुकी है।

    प्रदेश सरकार को आस है कि प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से पैदा हुए हालात को देखते हुए केंद्र सरकार से दस फीसदी धनराशि मिलने की आस है। धनराशि के तौर पर देखा जाए तो करीब एक हजार करोड़ केंद्रीय सहायता के रुप में मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें- गुर्जरों की हाटीयों को दो टूक...ST आरक्षण के लिए सरकार पर न बनाएं अनावश्यक दबाव; आरक्षण मिला तो करेंगे विरोध