Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीखंड में बादल फटने से तबाही, फांचा पंचायत में आई बाढ़; पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:08 PM (IST)

    रामपुर उपमंडल के फांचा पंचायत में श्रीखंड में बादल फटने से नंती खड्‌ड में अचानक बाढ़ आ गई। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई पर जान का नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों के सेब के बगीचे और जमीन बहने की सूचना है। रामपुर प्रशासन ने क्षेत्र को सतर्क कर दिया है और नदी किनारे से लोगों को हटने के लिए कहा है।

    Hero Image
    श्रीखंड में फटा बादल, नंती खड्‌ड में आई बाढ़।

    संवाद सूत्र, ज्यूरी (रामपुर बुशहर)। रामपुर उपमंडल के पंद्रहबीश क्षेत्र की फांचा पंचायत की नंती खड्‌ड में श्रीखंड में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ गई। जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। लेकिन अच्छी बात यह रही की अभी तक इससे किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इसमें ग्रामीणों के सेब बागीचे और जमीन बहने की सूचना प्राप्त हुई है। यह जानकारी प्राप्त हुई है कि श्रीखंड बादल फटने के पानी का जिला कुल्लू के निरमंड उपमंडल की कूर्पण खड्‌ड में बाढ़ आई है। रामपुर प्रशासन को इसी सूचना करीब शाम पांच बजे मिली कि श्रीखंड में बादल फटने से नंती खड्‌ड में बाढ़ आ गई।

    जिसके बाद प्रशासन ने भी अपने सभी स्रोतों से पूरे क्षेत्र को सतर्क किया और सभी जो नंती खड्‌ड के आसपास और नदी किनारे थे, उन्हें वहां हटने के लिए कहा गया। रामपुर उपमंडल की ओर वाली नंती खड्‌ड में पानी स्तर इतना अधिक था कि गावनी पहुंचते-पहुंचते बहुत अधिक बढ़ गया और वहां के पुल के ऊपर से बहने लगा।

    जिससे साथ खड्‌ड के साथ बने ढारों को छुते हुए गुजरी, लेकिन किसी प्रकार को कोई नुकसान नहीं हुआ। सूचना के अनुसार नंती से गानवी के बीच में पांच से छह घर बाढ़ की चपेट में आए हैं और चार पुल बह गए हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि विद्युत बोर्ड के डैम में पूरी तरह से सिल्ट भर गई है।