Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री अग्निकांड से खौल रहा लोगों का खून, मारे गए और घायलों को मुआवजा देने की मांग की; हादसे में गई पांच की जान

    Baddi Fire Factory News झांडमाजरी बद्दी स्थित अरोमा फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड के मृतकों को 20 लाख और घायलों को 10 लाख का मुआवजा देने की मांग उठी है। भारतीय मजदूर संघ हिमाचल ने इस हादसे पर गहरा दुख व संवेदना व्यक्त की है। नेताओं ने कहा कि यह घटना उद्योग सरकार व संबंधित विभाग तीनों की है। उद्योग में अग्निशमन के उपकरण तक नहीं लगे हुए थे।

    By Anil Thakur Edited By: Preeti Gupta Updated: Sun, 04 Feb 2024 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री अग्निकांड में मारे गए और घायलों को मुआवजा देने की मांग की

    जागरण संवाददाता, शिमला। Baddi Fire Factory News: झांडमाजरी बद्दी स्थित अरोमा फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड के मृतकों को 20 लाख और घायलों को 10 लाख का मुआवजा देने की मांग उठी है। भारतीय मजदूर संघ हिमाचल ने इस हादसे पर गहरा दुख व संवेदना व्यक्त की है। आग मे झूलझे हुए कामगारों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निकांड की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने की मांग की

    भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा व प्रदेश महामंत्री यशपाल हेटा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की हैं कि इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करें। प्रेस को जारी ब्यान में उक्त नेताओं ने कहा कि यह घटना बहुत ही दिल दहलाने वाली थी।

    उद्योग में सुरक्षा मानकों को किया गया दरकिनार

    नेताओं ने कहा कि यह घटना उद्योग, सरकार व संबंधित विभाग तीनों की है। उद्योग में 100 से अधिक कामगार काम कर रहे हैं लेकिन फाईमर हाइड्रेंट और अग्निशमन के उपकरण तक नहीं लगे हुए थे। यहां तक की आपातकालीन दरवाजा तक नहीं था। उद्योग ने इन सभी चीजों की व्यवस्था की होती तो काफी लोगों की जान बच सकती थी।

    यह भी पढे़ें- Baddi Factory Fire: हिमाचल की परफ्यूम फैक्ट्री में भीषण आग: 18 घंटे बाद भी 13 लोग लापता और कई घायल, देखें तबाही की तस्वीरें

    ऊना की पटाखे की फैक्ट्री में भी हो चुका है ऐसा अग्निकांड

    सोचने वाली बात है कि जब यह भवन सरकार के मापदंडों के अनुसार नही बना था तो इसमें उद्योग चलाने की अनुमति कैसे दे दी। ऐसी घटना पहले ऊना जिला में भी पटाखे की फैक्ट्री में हो चुकी है, लेकिन सरकार वह उद्योग विभाग ने इस घटना से भी सबक नहीं सीखा। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा व प्रदेश महामंत्री यशपाल हेटा सुखविंदर सुक्खू से मांग की है कि इस मामले में जल्द कोई निर्णय लें।

    यह भी पढे़ें- 'न आपातकाल द्वार और न ही उतरने के लिए सीढ़ीयां, बद्दी की परफ्यूम फैक्ट्री में लोगों की जिंदगियों से हुआ खिलवाड़, पढ़ें पूरी रिपोर्ट