चौपाल से दिल्ली शुरू हो बस सुविधा
क्षेत्र से दिल्ली के लिए कोई भी सीधी बस सेवा ना होने के चलते नेरवा सहित उप ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, नेरवा : क्षेत्र से दिल्ली के लिए कोई भी सीधी बस सेवा ना होने के चलते नेरवा सहित उपमंडल चौपाल के लोगों के लिए दिल्ली अभी भी दूर है। उपमंडल चौपाल के नेरवा, कुपवी व सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के लोग 20 साल से नेरवा से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा की मांग हर मंच से कर रहे थे लेकिन लंबे अरसे से अनदेखी होती आई है। यदि यह बस सेवा शुरू हो जाती है तो न केवल जिला शिमला के उपमंडल चौपाल के नेरवा, कुपवी, जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के आम लोगों व हजारों किसानो को इसका फायदा मिलेगा, बल्कि उत्तराखंड के अटाल, त्यूणी,मीनस व क्वाणू क्षेत्र के हजारों लोग भी इस बस सुविधा से लाभान्वित हो सकते हैं। इन सभी क्षेत्रों से देश की राजधानी के लिए कोई भी सीधी बस सेवा नहीं है। इस कारण क्षेत्र के किसान व बागवान लूट का शिकार भी हो चुके हैं।
ग्रामीण बताते हैं कि भाजपा सरकार के पूर्व कार्यकाल में नेरवा से दिल्ली के लिए वाया पांवटा साहिब-यमुनानगर एक बस अवशय चलाई गई थी। इस बस को हरियाणा राज्य में चलने के लिए आवश्यक रुट परमिट न मिलने के कारण यह सुविधा एक सप्ताह तक भी नहीं मिली। अब लोग इस बस को वाया यमुना नगर न चला कर वाया विकास नगर-सहारनपुर-शामली-कांधला-बड़ौत-बागपत चलाने की मांग कर रहे हैं।
क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों सूरत शर्मा, गीता राम, सुरेश ठाकुर, हरी सिंह, सुरेश शर्मा व सलमान ने बताया कि क्षेत्र में सब्जी व फूल उत्पादन से जुड़ कर अपनी आर्थिकी सुधारने का सपना देख रहे हैं। लिहाजा दिल्ली की मंडियों में इन सब्जियों के दाम 150 रुपये से लेकर 250 रुपये तक मिल जाते है, जबकि स्थानीय मंडियों में इनके दाम मात्र 20 से 25 रुपये प्रति किलो तक ही मिल पाते हैं। स्थानीय लोगों ने परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर से मांग की है कि नेरवा से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।