संजौली में किराए के कमरे में मिला व्यक्ति का शव, दाढ़लाघाट का रहने वाला था मृतक; दहशत में लोग
शिमला के संजौली में संजीव गुप्ता नामक एक व्यक्ति का शव उनके किराए के कमरे में मिला। पुलिस को एक गुमनाम कॉल से सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान दाड़लाघाट के रहने वाले संजीव गुप्ता के तौर पर हुई है।

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला के सजौली में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान दाढ़लाघाट के रहने वाले संजीव गुप्ता के रूप में हुई है। वह संजौली में किराए के कमरे में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जानकारी के अनुसार वीरवार को एक व्यक्ति ने फोन पर पुलिस को सूचना दी कि आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के सामने शर्मा बेकरी के नीचे ग्राऊंड फ्लोर के कमरे से बहुत बदबू आ रही है।
इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। यहां पर शिकायतकर्ता ने पुलिस को बता कि सीता भवन के धरातल पर संजीव गुप्ता पुत्र स्व धनीराम गुप्ता निवासी गांव व डॉ दाड़लाघाट, तह अर्की, जिला सोलन, उम्र लगभग 59 साल किराये के कमरे में रहता है। इसके कमरे से बदबू आ रही थी। पुलिस जब दरवाज चेक किया तो पता चला कि वह अंदर से बंद नहीं है।
पुलिस की टीम जब दरवाजा खोलकर अंदर गई तो देखा कि कि संजीव गुप्ता उपरोक्त बेसुध बेड पर पड़ा है तथा जिसका चेहरा काला पड़ चुका था तथा शरीर फुल चुका था तथा मृत प्रतीत हो रहा था।
संजीव गुप्ता के परिवारजनों से फोन से सम्पर्क किया जो थोड़ी देर बाद मृतक संजीव गुप्ता के भाई विकास गुप्ता व अनिल गुप्ता तथा अनिल गुप्ता का बेटा लक्ष्य गुप्ता मौका पर आए। जो मृतक संजीव गुप्ता के परिवारजनों की उपस्थिति में मृतक के किराये के कमरे व मृतक की लाश का दूर से बारिकी से निरीक्षण किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ओर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस मौत के कारणों का पता कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।