शहादत को सलाम
कारगिल विजय दिवस पर धर्मशाला में दैनिक जागरण के सौजन्य से कचहरी चौक से राज्य शहीद स्मा ...और पढ़ें

कारगिल विजय दिवस पर धर्मशाला में दैनिक जागरण के सौजन्य से कचहरी चौक से राज्य शहीद स्मारक तक शहीदों के लिए श्रद्धांजलिस्वरूप कैंडल मार्च निकाला गया। आयोजन में धर्मशाला की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों व युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सायं पांच बजे निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान शहर भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। जनसमूह ने शहीद स्मारक में कैंडल जलाकर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर किया।
..........................
शहादत से प्रेरणा लें युवा : पटियाल
पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने कहा कि देश का इतिहास संघर्ष व कुर्बानियों भरा रहा है। उन्होंने कहा, हर संघर्ष में सैनिकों ने प्राण न्योछावर किए और देश की जनता को एकता का संदेश देने के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान की है। एसपी ने युवाओं का शहीदों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से योगदान भी देश की सुरक्षा के लिए देने की अपील की। बकौल संतोष पटियाल, कारगिल युद्ध में देश के वीर जवानों ने जान की परवाह न करते हुए सीमाओं पर देश की रक्षा के लिए हंसते-हंसते शहादत दी है और इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कहा कि विशेष दिवसों पर ही शहीदों का सम्मान नहीं होना चाहिए बल्कि शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए।
..........................
शहीदों का योगदान अविस्मरणीय : कर्नल जय गणेश
राज्य शहीद स्मारक समिति के वाइस चेयरमैन व मुख्य रक्षा सलाहकार दैनिक जागरण कर्नल जय गणेश ने कारगिल युद्ध के संबंध में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व युवाओं को अवगत करवाया कि किस प्रकार भारतीय सेना ने पाक को हराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहीद स्मारक में एक हजार से ज्यादा शहीदों के नाम अंकित हैं, जिन्होंने युद्धों में प्राण न्योछावर कर देश की सुरक्षा में अहम योगदान दिया है। कहा कि शहीदों का योगदान अविस्मरणीय है। राज्य शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष कर्नल केकेएस डढवाल ने कहा कि हमें केवल शहीदी दिवसों पर ही शहीदों को याद नहीं करना चाहिए बल्कि उनकी कुर्बानियों को हमेशा जहन में रखना चाहिए।
......................
सामाजिक संगठनों का जताया आभार
दैनिक जागरण के राज्य संपादक नवनीत शर्मा ने कैंडल मार्च में भाग लेने वाले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व युवाओं का आभार जताया। उन्होंने कहा, कारगिल की शहादत 19वें वर्ष में पहुंच गई है और युवा वीर सैनिकों से सीख लेकर उनके नक्शे कदम पर चलें। इस दौरान दैनिक जागरण के प्रबंधक एचआर महेश मिश्रा, ब्रांड मैनेजर अर¨वद शर्मा सहित सिटी कार्यालय धर्मशाला के सदस्य मौजूद रहे।
........................
दो परमवीर चक्र हिमाचल के नाम
भारत और पाक के बीच हुए कारगिल युद्ध में 26 जुलाई, 1999 को भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी। इस कारण ही इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है और देश में जगह-जगह कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। कारगिल युद्ध में देश ने 527 जवान खोए हैं, जबकि 1300 से ज्यादा घायल हुए हैं। इनमें से 52 हिमाचल और 15 जवान जिला कांगड़ा के थे। युद्ध में चार परमवीर चक्र प्रदान किए गए थे और इनमें से दो हिमाचल को प्राप्त हुए हैं। एक जिला कांगड़ा के पालमपुर के कै. विक्रम बतरा तो दूसरा बिलासपुर के सूबेदार संजय कुमार को मिला है।
......................
आयोजन में ये हुए शरीक
कैंडल मार्च में रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष प्रणव सचदेवा, सचिव वरुण कटोच, प्रो. विजय शर्मा, राजेश शर्मा, तपिश थापा, अजय राणा, शलैंद्र मेहता, मुनीष अवस्थी, यशपाल मनकोटिया, नरेश पडियाल, यशपाल सभ्रवाल, इनरव्हील क्लब सेंट्रल धर्मशाला की अध्यक्ष शकाम्बरी वर्मा, अंजना मनकोटिया, सविता बहल, अमिता सूद व सुनीता अग्रवाल ने ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके अलावा लायंस क्लब से एसएस बैंस, प्रदीप चौधरी, आरसी कटोच, एससी धीमान, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा, वाईके सहगल, रजनेश शर्मा योग शिक्षक, रोशन लाल नरूला उपाध्यक्ष कांगड़ा जिला व्यापार मंडल, तपिश थापा मैच कमिश्नर एआइएफएफ, विजय शमशेर ¨सह भंडारी, अर्जुन ¨लबु, कांगड़ा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष देवी लाल, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति के महाप्रबंधक ओपी शर्मा, राजेश पाल, गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रशिक्षु अंशुल, अंबिका, अंजना, अंकिता, अपूर्वा, भावनिश, हर्षिता, हिमानी, इंदू, कमल, कृतिका, कोमल, कुसुम, ममता, मानवी, नितिका, नितिका नाग, पूजा, प्रियंका, रंजना, रंजना ठाकुर, रजनी, साक्षी, शालिनी, शगुन, शिल्पा, स्वाति, श्रृति, शिवांगी, शिवानी, स्वाति, तनुषा, उर्वशी, वंदना, वैशाली व यूकृति भी मौजूद रहीं। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के वन एचपी गर्ल बटालियन एनसीसी सोलन धर्मशाला की प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. मोनिका शर्मा, शबनम ठाकुर, शबनम, रुचिका, किरन, ज्योति, गरिमा, प्रियंका, सीरत, साक्षी, सोनाली, नेहा, ममता थापा, स्वाति, दीक्षा कटोच, प्रियंका, अनमोल, प्रियंका, सलोनी कटोच, काजल ठाकुर, नितिका, निहारिका, दीपिका व आरती, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की खनियारा स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक अधिवक्ता अनुज कुमार, नवीन राणा, रोहित, रिशु, हिमांशु, सचिन, मनीष लल्हाल, सागर कुल्हाल, सौरभ व राहुल, भाजयुमो नेता संजय सुंधु सहित एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रस्तुति-जागरण संवाददाता, धर्मशाला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।