Corona Virus: हिमाचल प्रदेश में कोविड को लेकर अलर्ट, अस्पतालों के लिए जारी हुई एडवाइजरी
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों को कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के मामलों को रोकने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों को आवश्यक संसाधन जुटाने आईएलआई और एसएआरआई मामलों की रिपोर्ट करने और पॉजिटिव मामलों की जानकारी निगरानी इकाइयों के साथ साझा करने के लिए कहा गया है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। देशभर में कोरोना के मामले आने के बाद प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। मेडिकल कॉलेज सहित जिला अस्पतालों को निकट भविष्य में कोविड-19 के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा के किसी भी मामले को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
इसके लिए कड़ी निगरानी के साथ आवश्यकता के तहत टेस्टिंग को भी कहा गया है। अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर, पीएसए संयंत्र, एंटीबायोटिक्स, आवश्यक दवाएं सहित अन्य प्रबंध करने को कहा गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के तहत अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) मामलों की जानकारी देने को कहा गया है। इन्फ्लूएंजा और कोरोना के पुष्ट मामलों के लिए एल फॉर्म उपयोग कर रिपोर्ट करना होगा। स्वास्थ्य संस्थानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना के सैंपल (यदि रिपोर्ट किए गए हैं) की संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण के लिए मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला नैर चौक भेल रहे हैं।
वेरिएंट का पता लगाने के लिए मंडी या एनआइवी पुणे प्रयोगशाला स्थापित की गई। यदि किसी भी मामले की रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो उससे संबंधित जानकारी भारतीय जिला और राज्य निगरानी इकाइयों के साथ साझा की जानी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।