Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: इस महीने तक ठेकेदारों के बकाया का होगा भुगतान, बैठक में CM सुक्खू ने वित्त विभाग को दिए निर्देश

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 09:04 PM (IST)

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्त विभाग को 30 अप्रैल 2025 तक लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के ठेकेदारों के सभी लंबित भुगतान जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिमकेयर योजना के तहत आईजीएमसी और पीजीआई चंडीगढ़ के लंबित बिलों का भी शीघ्र भुगतान करने को कहा। सहारा योजना के लाभार्थियों को भी किस्तें जारी करने के निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को दिए ठेकेदारों के बकाया भुगतान के निर्देश।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को वित्त विभाग को 30 अप्रैल, 2025 से पहले लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और अन्य विभागों के ठेकेदारों के सभी बकाया भुगतान जारी करने के निर्देश दिए। ये निर्देश मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने हिमकेयर योजना के तहत आईजीएमसी, पीजीआई चंडीगढ़, टांडा चिकित्सा महाविद्यालय के लंबित बिलों के भी शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को सहारा योजना के लाभार्थियों की किस्तें जारी करने को भी कहा।

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर उठाए जा रहे प्रभावी कदमों से प्रदेश की वित्तीय स्थिति मजबूत हो रही है। प्रधान सचिव वित्त दिवेश कुमार, विशेष सचिव वित्त सौरभ जस्सल भी बैठक में उपस्थित थे। ठेकेदारों की करोड़ों की देनदारियां लंबित हैं ।

    निजी अस्पतालों की 110 करोड़ की देनदारी

    हिमकेयर योजना के तहत कुल 356 करोड़ की देनदारी है। जिसमें से सरकारी अस्पतालों की 246 करोड़ की देनदारी है। जिसमें से आईजीएमसी की करीब 70 करोड़, टांडा मेडिकल कालेज के 45 करोड़ और पीजीआइ को कुछ समय पूर्व 27 करोड़ दिए हैं जो बिल क्लेम को भेजे हैं उसके आधार पर 11 करोड़ की देनदारी बचती है।