Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा मंच, प्रसार भारती का ओटीटी प्लैटफॉर्म लॉन्च; एंड्रॉयड और IOS पर उपलब्ध

    हिमाचल प्रदेश में कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सुनहरा मौका है। प्रसार भारती ने अपने ओटीटी प्लैटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। इसमें उपभोक्ताओं को न केवल लाईव टीवी बल्कि ऑन डिमांड वीडियो रेडियो गेम्स और ई-बुक्स जैसी कई सुविधाएं एक स्थान पर मिलेंगी।

    By Rohit Sharma Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sat, 26 Apr 2025 12:06 PM (IST)
    Hero Image
    प्रसार भारती ने लांच किया ओटीटी प्लैटफॉर्म

    जागरण संवाददाता, शिमला। सार्वजनिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती ने नया ओटीटी प्लैटफॉर्म वेव्स आरंभ किया है। यह प्लैटफॉर्म एंड्रॉयड और आइओएस दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगा। इसमें उपभोक्ताओं को न केवल लाइव टीवी, बल्कि आन डिमांड वीडियो, रेडियो, गेम्स और ई-बुक्स जैसी कई सुविधाएं एक स्थान पर मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लैटफॉर्म पर 65 से अधिक लाइव चैनल उपलब्ध

    वेव्स का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि ज्ञानवर्द्धन और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना भी है। इस प्लैटफॉर्म पर 65 से अधिक लाइव चैनल, रेडियो स्ट्रीमिंग, टीवी शो, फिल्में, डाक्युमेंट्री, आनलाइन शापिंग, ई-बुक्स और फ्री टू प्ले गेम्स की सुविधाएं मौजूद हैं। यह कंटेंट 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।

    उद्देश्य सभी को क्वालिटी कंटेट उपलब्ध कराना

    शिमला में शुक्रवार को आकाशवाणी और दूरदर्शन के कलस्टर हेड कश्मीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वेव्स को परिवार के अनुकूल कंटेंट के साथ एक वन स्टाप डिजिटल हब के रूप में तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य सभी आयु वर्ग के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ डिजिटल सामग्री उपलब्ध करवाना है।

    अहम विशेषता है "क्रिएटर कॉर्नर"

    वेव्स के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी डिजिटल रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। बच्चों और युवाओं के लिए शिक्षा और मनोरंजन को जोड़ते हुए विशेष कार्यक्रम तैयार किए हैं। इस ओटीटी प्लेटफार्म की एक और अहम विशेषता है "क्रिएटर कॉर्नर"। यह सेक्शन नए और उभरते कंटेंट क्रिएटर्स को मंच प्रदान करेगा।

    इस मौके पर आकाशवाणी शिमला के समाचार एकांश के क्षेत्रीय प्रमुख रितेश कपूर, कार्यक्रम प्रमुख अनिल वर्मा, दूरदर्शन शिमला की क्षेत्रीय समाचार प्रमुख नंदिनी मित्तल और पीआईबी के निदेशक प्रीतम सिंह उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: क्लास छोड़कर हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों की खैर नहीं, सीसीएस व सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई