Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिमाचल प्रदेश में बनेगा देश का पहला टनल के अंदर रेलवे स्टेशन

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Wed, 17 Oct 2018 07:35 PM (IST)

    केलांग में जिस टनल के अंदर स्टेशन का निर्माण किया जाएगा वह 27 किमी लंबी होगी।

    हिमाचल प्रदेश में बनेगा देश का पहला टनल के अंदर रेलवे स्टेशन

    नई दिल्ली, प्रेट्र। टनल के अंदर देश का पहला रेलवे स्टेशन हिमाचल प्रदेश के केलांग में बनेगा। यह स्टेशन भारत-चीन सीमा के निकट सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बिलासपुर-मनाली-लेह रेलमार्ग पर 3,000 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जाएगा। देश में कई मेट्रो स्टेशन टनल के अंदर हैं, लेकिन रेलवे नेटवर्क पर यह ऐसा पहला स्टेशन होगा। रेलवे ने इस मार्ग को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का प्रस्ताव किया है। ऐसा होने से खर्च का अधिकांश हिस्सा केंद्र सरकार वहन करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केलांग लाहौल-स्पीति जिले का प्रशासनिक केंद्र है और यह भारत-चीन सीमा से 120 किमी की दूरी पर है। उत्तर रेलवे के चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) डीआर गुप्ता ने बताया कि जब अंतिम सर्वे पूरा हो जाएगा तो इस मार्ग पर इस तरह के कई और स्टेशन भी बन सकते हैं। केलांग में जिस टनल के अंदर स्टेशन का निर्माण किया जाएगा वह 27 किमी लंबी होगी। यह रेलमार्ग बिलासपुर और लेह के बीच सुंदरनगर, मंडी, मनाली, केलांग, कोकसर, दारचा, उपशी, कारू और हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के कई अन्य शहरों को जोड़ेगा।

    उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विशेष चौबे ने बताया कि इसके पूरा होने पर दिल्ली और लेह के बीच यात्रा का समय 40 घंटे से घटकर 20 घंटे रह जाएगा। रेलवे ने रेलमार्ग के हिमाचल प्रदेश में उपशी और लेह में फी तक के 51 किमी हिस्से पर तुरंत काम शुरू करने का सुझाव दिया है।

    परियोजना की खासियत
    कुल लंबाई :- 465 किमी
    टनल की संख्या :- 74
    बड़े ब्रिज :- 124
    छोटे ब्रिज :- 396
    अनुमानित खर्च :- 83,360 करोड़।