Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाए सरकार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 May 2021 08:24 PM (IST)

    जागरण संवाददाता शिमला प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अि

    Hero Image
    प्रदेश में वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाए सरकार

    जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व काग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र भेजा है। उन्होंने अस्पतालों की व्यवस्था ठीक करने के साथ पर्याप्त मात्रा में वेंटीलेटर, आक्सीजन व बेड क्षमता बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से विशेष आíथक पैकेज की माग करनी चाहिए, जिससे आम लोगों को भी कोई राहत मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलदीप राठौर व मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना से 1300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और एक लाख के आसपास संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया है जोकि चिंता का विषय है। प्रदेश में जहा एक ओर अन्य राज्यों की अपेक्षा मृत्य दर अधिक है वहीं रिकवरी रेट भी बहुत कम है।

    काग्रेस ने सरकार से आग्रह किया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से करने की बहुत आवश्यकता है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन का स्टॉक रखने की जरूरत है। काग्रेस ने प्रदेश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन कार्य जल्द शुरू करने की मांग की है। साथ ही प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग व रिपोर्ट तुरंत देने के प्रयास करने का सुझाव दिया है।

    मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कागड़ा, मंडी, ऊना जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहा इसके रोकथाम के लिए विशेष ध्यान देने की बहुत जरूरत है। महामारी के दौर में पिछले साल भी लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है और अब इसकी दूसरी लहर में भी लोग प्रभावित हो रहे हैं।