Himachal News: '1990 से की पार्टी की सेवा, फिर भी नहीं मिला सम्मान', कांग्रेस प्रदेश सचिव जितेंद्र ठाकुर ने आहत होकर दिया इस्तीफा
हिमाचल (Himachal News) के कांग्रेस प्रदेश सचिव जितेंद्र ठाकुर (Jitendra Thaku) ने शुक्रवार (26 जुलाई) को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) को इस्तीफा सौंपते हुए लिखा कि 1990 से पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं लेकिन फिर भी सम्मान नहीं मिला। जिससे आहत होकर सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।
जागरण संवाददाता, शिमला। जितेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सहित अन्य पदों से इस्तीफे दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भेज दिया है।
इस्तीफे में जितेंद्र ठाकुर ने लिखा कि सरकार और संगठन के बीच समन्वय की कमी के कारण पदाधिकारियों को दरकिनार किया जा रहा है।
'दो महीने से मुख्यमंत्री से मिलने का मांग रहा था समय'
उन्होंने कहा कि मैं लोगों के काम को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का इच्छुक था, पिछले दो महीनों से समय मांग रहा हूं, लेकिन राज्य सचिवालय में कुछ अधिकारी नहीं चाहते कि कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिले।
जितेंद्र ने इस्तीफे में यह भी आरोप लगाया कि कार्यालय में कुछ अधिकारी हैं, जो शिमला ग्रामीण के कामों में रोक रहे हैं.
'1990 से कर रहा था पार्टी की सेवा'
कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा में भी कुछ लोग नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। हम फिर भी पार्टी हितों के लिए काम करते हैं। जितेंद्र के मुताबिक, कुछ काम सचिवालय में रोके जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 1990 से पार्टी की सेवा की है। शिमला ग्रामीण विधानसभा के साथ सोलन, शिमला शहर और करसोग चार विधानसभाओं में कांग्रेस संगठन का काम देख रहा हूं। पार्टी के अंदर जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिला। इससे आहत होकर इन पदों से त्यागपत्र दे रहा हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।