Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Politics: सीएम सुक्खू के घर कांग्रेस विधायकों की बैठक, मुख्यमंत्री की हो रही 'ब्रेकफास्ट मीटिंग'

    By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 29 Feb 2024 10:55 AM (IST)

    हिमाचल में बर्फबारी होने से मौसम का मिजाज जरूर ठंडा है लेकिन वहां की राजनीति में भूचाल आया है। ये भी कह सकते हैं कि राजनैतिक माहौल गर्म है। इसी का नतीजा है कि कल दिनभर चली सियासी उठापटक और बयानबाजी के बीच आज सीएम सुक्खू ने अपने आवास पर कांग्रेस के विधायकों की मीटिंग बुलाई है। वहीं दूसरी ओर स्पीकर छह दलबदलू विधायकों पर बड़ा फैसला ले सकते हैं।

    Hero Image
    Himachal News: सीएम सुक्खू के घर कांग्रेस विधायकों की बैठक। फाइल फोटो

     डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल के लिए आज दिन बड़ा रहनवे वाला है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu)  के आवास पर 25 के करीब विधायक पहुंच चुके हैं। सीएम सभी कांग्रेस विधायकों के साथ 'ब्रेकफास्ट मीटिंग'कर रहे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव तक सुक्खू ही प्रदेश की कमान संभालेंगे। आलाकमान अभी बदलाव के मूड में नहीं दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Assembly Speaker Kuldeep Singh Pathania) आज सुबह 11 बजे के आसपास छह दलबदलू कांग्रेस विधायकों ((Turncoat Congress MLA) पर बड़ा फैसला ले सकते हैं। संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने दलबदल विरोधी कानून के तहत सभी को अयोग्य ठहराने के लिए एक याचिका दायर की थी।