Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: कार्निवल के नाम पर उगाही कर रही कांग्रेस सरकार, सुधीर शर्मा ने साधा निशाना- सरकारी तंत्र बना वसूली का हथियार

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 02:47 PM (IST)

    सुधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर कार्निवल के नाम पर उगाही करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र को वसूली का हथियार बना दिया गया है। शर्म ...और पढ़ें

    Hero Image

    कांग्रेस सरकार पर उगाही का आरोप (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सुधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज कॉर्निवल जैसे सांस्कृतिक आयोजनों की आड़ में दबाव बनाकर पैसे मांगने की राजनीति चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का माहौल तनावपूर्ण बना दिया है और सरकारी विभागों का दुरुपयोग कर खुलेआम उगाही करवाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुधीर शर्मा ने कहा कि कांगड़ा वैली कॉर्निवल के नाम पर पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस एजेंसियों, राइस एवं फ्लोर मिलर्स, ईंट भट्ठा मालिकों और अन्य लाइसेंसधारकों से सरकारी पत्र जारी कर आर्थिक योगदान मांगा जाना बेहद शर्मनाक है। यह पत्र इस बात का जीवंत प्रमाण है कि कांग्रेस सरकार किस तरह से प्रशासनिक ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है।

    उन्होंने कहा कि यह कोई स्वैच्छिक सहयोग नहीं बल्कि डर और दबाव के माहौल में की जा रही उगाही है। सरकार यदि आयोजन करना चाहती है तो उसके लिए बजट का प्रावधान करे, न कि व्यापारियों और लाइसेंसधारकों पर बोझ डाले।

    उगाही मांग–मांग कर तमाशा दिखाने वालों, ये पर्दा तुम्हारे चेहरे पर से भी एक दिन उठेगा

    सुधीर शर्मा ने इस काव्यात्मक पंक्ति के माध्यम से कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सत्ता के बल पर जो आज उगाही का तमाशा कर रहे हैं, उनका असली चेहरा भी बहुत जल्द जनता के सामने आ जाएगा। प्रदेश की जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका जवाब भी देगी।

    हिमाचल में तानाशाही और भय का वातावरण

    उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज तानाशाही जैसा माहौल बना दिया गया है। अधिकारी राजनीतिक दबाव में काम करने को मजबूर हैं और व्यापारी वर्ग भय के साये में जी रहा है। कांग्रेस सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलते हुए प्रशासन को अपनी राजनीतिक वसूली एजेंसी में बदल चुकी है।

    सुधीर शर्मा ने सवाल उठाया कि,

    • क्या कार्निवल आयोजित करना सरकार की जिम्मेदारी नहीं है?
    • क्या इसके लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया?
    • और यदि नहीं, तो सरकारी लेटरहेड पर चंदा क्यों मांगा जा रहा है?
    • भाजपा करेगी सड़क से सदन तक संघर्ष

    भाजपा विधायक ने स्पष्ट किया कि पार्टी इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है और सरकारी तंत्र के इस दुरुपयोग के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की तानाशाही, उगाही और अव्यवस्था का अंत तय है और प्रदेश की जनता इसका करारा जवाब देगी।