Himachal News: कॉलेज छात्र अब मोबाइल से बना सकेंगे बस पास, एचआरटीसी ने तैयार किया नया सॉफ्टवेयर
कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र अब अपने मोबाइल फोन से हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बस पास बना सकेंगे। बस पास बनाने के लिए उन्हें अब बस अड्डे में काउंटर के बाहर लंबी लाइन में खड़े होने की टेंशन नहीं होगी। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम छात्रों को नए साल से यह सुविधा देने जा रहा है। पिछले करीब दो महीनों से इस पर काम चल रहा था।

जागरण संवाददाता, शिमला। कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र अब अपने मोबाइल फोन से हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बस पास बना सकेंगे। बस पास बनाने के लिए उन्हें अब बस अड्डे में काउंटर के बाहर लंबी लाइन में खड़े होने की टेंशन नहीं होगी। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम छात्रों को नए साल से यह सुविधा देने जा रहा है। पिछले करीब दो महीनों से इस पर काम चल रहा था। नए साल से छात्रों को यह सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।
कॉलेज के लाखों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी
एचआरटीसी प्रबंधन ने इसके लिए नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है। निगम की वेबसाइट पर जाकर बस पास बना सकेंगे। पहले चरण में शिमला से यह सुविधा शुरू होगी। इसके बाद यह सुविधा प्रदेश भर में लागू होगी, जिससे प्रदेश के कॉलेज के लाखों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।
निगम प्रबंधन की वेबसाइट पर उपलब्ध आनलाइन पास लिंक पर आवेदन करने के बाद आवेदनकर्ता का फार्म सीधे कॉलेज प्रधानाचार्य तक पहुंच जाएगा। प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित करने के बाद यह फार्म संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधक के पास पहुंच जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद संबंधित छात्र को एसएमएस के माध्यम से पास जारी कर दिया जाएगा।
लेज विद्यार्थियों का पास बनाने के लिए समय बर्बाद नहीं होगा
इस सुविधा से कॉलेज विद्यार्थियों का पास बनाने के लिए समय बर्बाद नहीं होगा। एक बार ऑनलाइन फार्म भरने की बाद पूरी प्रकिया अपने आप हो जाएगी और पास बनकर आ जाएगा। वहीं निगम प्रबंधन काउंटर पर तैनात कर्मचारियों को निगम के अन्य कार्य में भी लगा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।