खुशखबरी! हिमाचल में नौकरियों की आई बहार, CM सुक्खू ने 500 पुलिस कर्मचारियों की भर्ती का किया एलान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस में 500 पद भरे जाएंगे। सरकार नशे पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करेगी। शिमला में नशे को मात देंगे एक साथ थीम पर हाफ मैराथन में उन्होंने नशा तस्करों का डाटा तैयार करने और नशा विरोधी अभियान शुरू करने की बात कही। नशे में संलिप्त सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस में 500 पद भरे जाएंगे। सरकार प्रदेश को नशामुक्त बनाने और नशे पर लगाम लगाने के लिए और सख्त कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री शिमला के रिज मैदान पर हिमाचल पुलिस की ओर से ‘नशे को मात देंगे एक साथ’ थीम पर करवाई 12वीं हाफ मैराथन के विजेताओं को सम्मानित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, नशे में संलिप्त पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों का सरकारी दस्तावेज बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नशा तस्करों और उसकी गिरफ्त में आए लोगों, युवाओं और युवतियों का डाटा तैयार करने को भी कहा है। सरकार ने नशे संबंधी गतिविधियों में शामिल 80 सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार पुलिस बल में अधिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मैनुअल में संशोधन पर विचार कर रही है। सरकार नशा विरोधी अभियान शुरू करने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिए पांच लाख रुपये देने के साथ इनाम राशि बढ़ाने को कहा। उन्होंने हार्मनी आफ द पाइन्स के नशे के विरुद्ध जन जागरूकता आधारित एक विशेष गीत को भी जारी किया।
इससे पहले हाफ मैराथन का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर किया। भारी वर्षा भी मैराथन के उत्साह को कम नहीं कर सकी। बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों, पुरुष और युवतियों सहित महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया। राज्यपाल ने कहा कि अब दृढ़तापूर्वक इस तरह के जागरूकता अभियानों का हिस्सा बनने की जरूरत है, तभी नशे को समाप्त कर सकेंगे। उन्होंने युवाओं व धावकों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई।
ये रहे हाफ मैराथन के विजेता
मुख्यमंत्री ने हाफ मैराथन (21.5 किलोमीटर) पुरुष वर्ग के विजेता रविदास और महिला वर्ग की विजेता रूबी कश्यप को 51-51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।
मिनी मैराथन (10 किलोमीटर) पुरुष वर्ग के विजेता रवि चौधरी, महिला वर्ग में सुनीता, ड्रीम रन (तीन किलोमीटर) 16 से 30 आयुवर्ग (पुरुष) के प्रथम विजेता मोहम्मद सोहेल, महिला वर्ग की विपाशा वर्मा, 31 से 45 आयुवर्ग (पुरुष) के प्रथम विजेता नागेंद्र पाल, महिला वर्ग की प्रतिभा, 46 से 60 आयुवर्ग (पुरुष) के प्रथम विजेता कुलदीप, 10 से 15 आयुवर्ग के लिए पुरुष वर्ग में हर्ष कुमार, महिला वर्ग की रितिका वर्मा को सम्मानित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।