Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम सुक्खू का कांगड़ा जिला को तोहफा, वाइल्ड लाइफ विंग शिमला से अब धर्मशाला होगा शिफ्ट; कैबिनेट मीटिंग में फैसला

    Updated: Mon, 05 May 2025 08:14 PM (IST)

    मुख्यमंत्री सुक्खू ने कांगड़ा जिले को एक और तोहफा देते हुए वाइल्ड लाइफ विंग के मुख्य कार्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने का फैसला किया है। कैबिनेट मीटिंग में लिए गए इस निर्णय से कांगड़ा जिले के विकास को बढ़ावा मिलेगा। सरकार भविष्य में कुछ और दफ्तरों को भी यहां शिफ्ट करने पर विचार कर रही है।

    Hero Image
    सीएम सुक्खू का कांगड़ा जिला को बड़ा तोहफा

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिलs को एक और तोहफ़ा दे दिया है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने वन विभाग के वाइल्ड लाइफ विंग के मुख्य कार्यालय को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने को मंज़ूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मशाला में यह दफ्तर एक पुराने सरकारी भवन में ही चलेगा। आने वाले समय में राज्य सरकार कुछ और सरकारी दफ्तरों को भी कांगड़ा जिला में स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है। इससे पहले शांता कुमार सरकार ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का दफ्तर शिमला से धर्मशाला शिफ्ट किया है।

    प्रदेश में सुक्खू सरकार बनने के बाद से कांगड़ा जिला के विकास और यहां आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिये निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

    टूरिज्म कैपिटल का दिया दर्जा

    इस वर्ष 16 से 25 जनवरी तक कांगड़ा जिला के शीतकालीन प्रवास पर रहे और जिला को करोड़ों रुपए की सौगातें दीं। कांगड़ा जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस सरकार ने इसे प्रदेश की टूरिज़्म कैपिटल का दर्जा दिया है और कई परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।

    देहरा विधानसभा क्षेत्र के बनखंडी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पार्क स्थापित किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और यह कार्य अप्रैल, 2026 तक पूर्ण होने का अनुमान है।