Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: भ्रूण हत्या रोकने के लिए CM सुक्खू का बड़ा ऐलान, एक बेटी वाले परिवार को मिलेंगे 2 लाख रुपये

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 05:26 PM (IST)

    Himachal News हिमाचल सरकार ने प्रदेश में भ्रूण हत्या को रोकने के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने होलीडे होम शिमला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक बेटी के बाद परिवार नियोजन अपनाने वाले परिवार को दो लाख रुपये देने की घोषणा की है जो अब तक 35 हजार रुपये धनराशि थी। इसके साथ ही दो बेटियों के बाद नियोजन करने वाले परिवार को एक लाख रुपये की धनराशि मिलेगी।

    Hero Image
    भ्रूण हत्या रोकने के लिए CM सुक्खू का बड़ा ऐलान।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने बालिका सुरक्षा योजना के तहत एक बड़ी घोषणा की है। हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत एक बेटी के बाद परिवार नियोजन अपनाने वाले परिवार को अब दो लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। अभी तक ये 35 हजार रुपये देने का प्रविधान है। वहीं, दो बेटियों के बाद परिवार नियोजन अपनाने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को 25 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को यह घोषणा होटल होलीडे होम शिमला में की। यहां गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी एंड पीएनडीटी) अधिनियम 1994 के तहत दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला शुरू हुई।

    लिंगानुपात के मामले में तीसरे स्थान पर हिमाचल: CM  सुक्खू

    मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018-20 के डाटा के अनुसार, हिमाचल में लिंगानुपात 950 है, जो देश में तीसरे स्थान पर है। हमें पहले स्थान पर आने का लक्ष्य हासिल करना होगा। प्रदेश में भ्रूण हत्या रोकने के लिए सराहनीय प्रयास हो रहे हैं। लड़कियों के प्रति समाज की मानसिकता बदल रही है, जिसमें 73वें और 74वें संविधान संशोधन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने संविधान संशोधन के माध्यम से महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान किया था।

    ये भी पढ़ें: कुल्लू में मनोरंजन का होगा हाईडोज, देशभर के 200 पहलवान सिराज उत्सव के दंगल में लेंगे भाग; इस दिन होगा आयोजन

    सोनोग्राफी मशीन का भी किया शुभारंभ

    आज प्रदेश की पंचायतीराज संस्थाओं में 56 प्रतिशत महिलाएं प्रतिनिधित्व कर रही हैं। विधानसभा और संसद में महिला आरक्षण बिल का सभी दलों ने समर्थन किया है। लड़कियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं। वेदों और पुराणों में भी महिलाओं को अधिक सम्मान और महत्व दिया गया है। भ्रूण हत्या रोकने के दृष्टिगत बेहतर काम करने के लिए चंबा जिला के भरमौर, शिमला के ननखड़ी और मंडी जिला के जंजहैली ब्लॉक को सम्मानित किया है, जिनमें लिंगानुपात क्रम से 1015, 1087 और 996 है। सुक्खू ने अधिनियम के तहत सोनोग्राफी मशीन का पंजीकरण कराने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली का शुभारंभ भी किया। इस प्रणाली से प्रतिभागी कहीं से भी पंजीकरण करवा सकते हैं।

    शिमला में गुरुवार को होलीडे होम में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत कार्यशाला में उपस्थित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, बड़सर के विधायक इंद्रदत लखनपाल और अधिकारी मौजूद रहे।

    लिंगानुपात और बेहतर करने का प्रयास

    शांडिल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने कहा कि लिंग जांच के खिलाफ बनाए प्रविधानों का प्रदेश में सख्ती से पालन हो रहा है। प्रदेश में लिंगानुपात अच्छा है तथा इसे और अधिक बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी, विशेष सचिव स्वास्थ्य नीरज कुमार, विभिन्न जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़ें: Himachal Relief Fund: सीएम आपदा कोष में ज्यादा रुपये न जाने पर भड़की कंगना रनौत, बोली- 'शर्म करे हिमाचल सरकार'