Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोडरा क्वार में खुलेगा राज्य विद्युत बोर्ड का उपमंडल

    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि डोडरा क्वार में राज्य विद्युत बोर्ड का उपमंडल खोला जाएगा।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 22 Sep 2021 06:45 PM (IST)
    Hero Image
    डोडरा क्वार में खुलेगा राज्य विद्युत बोर्ड का उपमंडल

    संवाद सूत्र, रोहड़ू : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि डोडरा क्वार में राज्य विद्युत बोर्ड का उपमंडल खोला जाएगा। इसके अलावा उन्होंने डोडरा में जल शक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियंता अनुभाग, जिस्कून सड़क के लिए 20 लाख रुपये और क्षेत्र की पांच पंचायतों को विभिन्न विकास कार्यो के लिए प्रति पंचायत 15 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री जयराम क्वार में 7.02 करोड़ की विकास परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखने के बाद संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जल शक्ति विभाग क्वार उपमंडल के अंतर्गत 3.84 करोड़ रुपये से निर्मित विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं, पंचायत क्वार के कितरवाड़ी गांव की शेष बस्तियों के लिए 1.16 करोड़ रुपये से बनने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना, गांव डोडरा के लिए 79 लाख रुपये, पंचायत धंदरवाड़ी के गांव धंदरवाड़ी के लिए 60 लाख रुपये, पंचायत जाखा के जाखा गांव के लिए 23 लाख रुपये और पंचायत डोडरा के जिस्कून गांव के लिए 40 लाख रुपये से बनने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया।

    मुख्यमंत्री जयराम ने क्वार में विषयवाद विशेषज्ञ (एसएमएस) कार्यालय खोलने, रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र की छह नवगठित पंचायतों में नए पंचायत भवन निर्मित करने के लिए प्रत्येक पंचायत को 10-10 लाख रुपये प्रदान करने तथा क्षेत्र के 17 महिला मंडलों को एच्छिक निधि से 15 हजार रुपये प्रति महिला मंडल प्रदान करने की घोषणा की।

    उन्होंने कहा कि डोडरा क्वार क्षेत्र में वर्षभर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत गोसांगो, हरली खड्ड, सेवा डोगरी से धौला सड़क के हिमाचल की ओर से निर्मित होने वाले तीन किलोमीटर भाग के निर्माण के लिए वन विभाग से अनापत्ति शीघ्र ही प्राप्त कर ली जाएगी। इस सड़क के दूसरी ओर के भाग के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने के लिए उत्तराखंड सरकार से मामला उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस्कून-जाखा सड़क का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्वार और डोडरा के भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।