शिमला के अभय शर्मा की फिल्म 'चिंगम' शिकागो फिल्म फेस्टिवल में दिखाएगी हिमाचल का रंग
शिमला के अभय शर्मा द्वारा निर्देशित ड्रामा फिल्म चिंगम का वर्ल्ड प्रीमियर शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में होगा। फिल्म हिमाचल की असल कहानियों लोगों और संगीत को दुनिया के सामने रखने के उद्देश्य से बनाई गई है। फिल्म में हिमाचल के कई कलाकारों ने काम किया है और यह सीमित बजट में बनी है। चिंगम हिमाचल को उसके वास्तविक रूप में दर्शाती है।

जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला जिले के नारकंडा निवासी एवं निर्देशक अभय शर्मा की ओर से निर्देशित ड्रामा और रोमांस फिल्म "चिंगम" का वर्ल्ड प्रीमियर इस साल शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में दिखेगा। यह फेस्टिवल 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।
इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और अभिनेता अभय शर्मा हैं। अभय ने शिमला में पढ़ाई की है। इसके बाद वह मुंबई चले गए। अपनी संस्कृति के प्रति लगन और प्रदेश पर गर्व की भावना के साथ अभय ने चिंगम फिल्म को इस उद्देश्य से बनाया है कि हिमाचल की असल कहानियां, लोग और संगीत दुनिया के सामने रखे जा सकें। चिंगम का निर्माण हैदराबाद से अजय रेड्डी ने वर्स स्टूडियोज के बैनर तले किया है।
फिल्म में हिमाचल के कई कलाकार हैं, जिनमें गोपाल शर्मा, राजेंद्र आचार्य, सुरेंद्र नेगी, अरुण जस्टा और सिराजी शामिल हैं। इस फिल्म में लोक और आधुनिक संगीत का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा। यह फिल्म सीमित बजट में बनाई गई है, जिसमें औसतन 25-26 वर्ष की उम्र के युवा कलाकारों और तकनीशियनों की टीम ने काम किया है।
अभय ने बताया, चिंगम फिल्म हिमाचल को उसके दृश्य सौंदर्य के बजाय उसके असली, जमीनी लोग और जीवंत परंपराओं के माध्यम से दिखाती है। फिल्म का उद्देश्य हिमाचल की कहानियां दुनिया को सुनाना व संस्कृति व असलियत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।