Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: बिना परमिट हिमाचल में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पहुंचा चीनी नागरिक, पत्नी सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Fri, 07 Jun 2024 09:56 PM (IST)

    Himachal News हिमाचल प्रदेश के इंडो-तिब्‍बत बॉर्डर पर बिना परमिट चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। 35 वर्षीय गुओ युडोंग के पास वीजा सहित विवाह के दस्तावेज सही पाए गए हैं लेकिन सीमांत क्षेत्र किन्नौर व स्पीति में प्रवेश के लिए आवश्यक इनर लाइन परमिट नहीं था। दोनों ने बताया है कि वे किन्नौर व स्पीति घूमने जा रहे थे। पुलिस ने पूह थाना में मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    बिना परमिट हिमाचल में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पहुंचा चीनी नागरिक (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर की समदो पुलिस चेक पोस्ट पर बस में जा रहे चीनी नागरिक और उसकी महाराष्ट्र निवासी पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास इनर लाइन परमिट नहीं था। 35 वर्षीय गुओ युडोंग के पास वीजा सहित विवाह के दस्तावेज सही पाए गए हैं, लेकिन सीमांत क्षेत्र किन्नौर व स्पीति में प्रवेश के लिए आवश्यक इनर लाइन परमिट नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन्नौर-स्‍पीति घूमने जा रहे थे दोनों

    दोनों ने बताया है कि वे किन्नौर व स्पीति घूमने जा रहे थे। पुलिस ने पूह थाना में मामला दर्ज किया है। दोनों को शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया, अदालत ने 10 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है क्योंकि किन्नौर अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा है।

    पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

    पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगा है कि बस से काजा जा रहा चीनी नागरिक बिना परमिट इनर लाइन चेक पोस्ट डुबलिंग से समदो तक कैसे पहुंचा। क्यों आवश्यक है इनर लाइन परमिटइनर लाइन परमिट सिस्टम अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगे क्षेत्रों में आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए लागू किया है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: 'हथिनीकुंड तक लगातार भेजा जा रहा यमुना का पानी', हिमाचल ने हरियाणा सरकार को पत्र लिख दी जानकारी

    इन क्षेत्रों में घूमने के लिए सरकार की ओर से सीमित समय के लिए परमिट जारी किया जाता है। किन्नौर भारत और तिब्बत की सीमा पर स्थित है। यहां पर पूह से नमज्ञा का क्षेत्र तिब्बत के साथ लगता है, इसलिए डुबलिंग के पास चेक पोस्ट बनाई गई है। इससे आगे जाने के लिए इनर लाइन परमिट की आवश्यकता होती है।

    comedy show banner
    comedy show banner