Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में नहीं थम रहे डूबने से मौतों का सिलसिला, दो दिनों में 4 लोग डूबे; प्रशासन ने दी सतर्क रहने की सलाह

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 03:37 PM (IST)

    शिमला जिले में डूबने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। नेरवा की हामलटी खड्ड में खेलते समय एक नेपाली बच्चे की डूबने से मौत हो गई। वह बच्चा अपने माता-पिता के साथ खड्ड के पास था जो मजदूरी कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले कोटखाई और कुपवी में भी डूबने से मौतें हुई थीं। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

    Hero Image
    हामलटी खड्ड में खेलते समय बच्चे की डूबने से मौत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला जिला में डूबने से मौतों का सिलसिला थम नहीं रह है। 2 दिनों के अंदर शिमला में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है। ताजा मामले में नेरवा की हामलटी खड्ड में एक नेपाली मूल के बच्चे की डूबने के कारण मौत हो हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को शाम को कुछ बच्चे हामलटी खड्ड के पानी में खेल रहे थे। इस दौरान एक बच्चा खेलते समय नदी में डूब गया। डूबने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे के माता पिता मजदूरी का काम करते है। जिस समय यह घटना हुई वह हामलटी खड्ड के पास काम कर रहे थे। जानकारी के अनुसार बच्चे की पहचान कृष पुत्र राजू निवासी गांव डाकघर झारगड़कोट, नेपाल के रूप में हुई है। बच्चे की उम्र महज डेढ़ वर्ष थी। इस घटना के बाद मृत बच्चे को सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस ने इस बारे में भारतीय नागरिक न्याय संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि इससे पहले रविवार को कोटखाई के दरबार गांव में मां और बेटी की गिरी खड्ड में डूबने के कारण मौत हो गई थी। यह दोनो कपड़े धोने के लिए नदी में गई थी।

    इस दौरान नदी में फिसल जाने के कारण इनकी मौत हो गई थी। वहीं कुपवी में सैंज खड्ड को पार करते समय एक व्यक्ति फिसल गया था। नदी में गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गई थी। यह मामला भी रविवार शाम को पेश आया था।

    प्रशासन ने दी सतर्क रहने की सलाह

    शिमला में बढ़ रहे डूबने के मामलो को लेकर प्रशासन एवं पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। प्रशासन एवं पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि नदी नालों से दूर रहे। नदी एवं नालों को पार करते समय सतर्कता बरते। जल्द ही बरसात का मौसम शुरू होने वाला है।

    ऐसे में नदी में जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी हो जाएगी और बहाव तेज होने के कारण डूबने या बहने की संभावना बढ़ जाएगी। इसलिए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटे।

    comedy show banner
    comedy show banner