Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: 'शांत-सुंदर वादियों में आकर करें विश्राम', CM सुक्खू ने भारतीय टीम को दी बधाई, हिमाचल आने का दिया न्यौता

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 11:47 PM (IST)

    टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बधाई दी है। उन्होंने टीम को हिमाचल की खूबसूरत वादियों में आकर विश्राम करने का न्यौता दिया है। जिला ऊना में खेल प्रेमियों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया। सीएम सुक्खू ने कहा कि आपकी मेहतन से हमें गर्व का अनुभव हो रहा है।

    Hero Image
    Champions Trophy 2025: CM सुक्खू ने भारतीय टीम को दी बधाई। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। हम पूरी टीम को हिमाचल की शांत और सुंदर वादियों में आकर विश्राम करने के लिए आमंत्रित करते हैं। राज्य आप सभी का आतिथ्य करने के लिए गौरवान्वित महसूस करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शानदार, जिन्दाबाद, जबरदस्त... चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर शानदार जीत अपने नाम की है। इस ऐतिहासिक जीत पर टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। चक दे इंडिया...

    ऊना में जश्न में डूबे लोग

    जिला ऊना में खेल प्रेमियों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और क्रिकेट टीम जिंदावाद के जयघोष लगाए। ऊना सहित जिला के मैहतपुर, संतोषगढ, हरोली, गगरेट व अंब सहित अन्य क्षेत्रों में लोग देर रात तक भारतीय टीम के विजेता बनने के बाद जश्न में डूबे रहे।

    खेल प्रेमी थोड़ा चिंतित

    रविवार को जब दोपहर बाद ढाई बजे चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मैच खेला जा रहा था तो सड़कें व बाजार सूने नजर आए। कई क्रिकेट प्रेमी घरों में टीवी पर मैच देख रहे थे तो कई स्थानों पर दुकानों में भी झुंड बनाकर मैच को देखा जा रहा था। कोई मोबाइल पर मैच की पल-पल की जानकारी ले रहा था। न्यूजीलैंड की टीम द्वारा पहली पारी के शुरुआती ओवरों में शानदार प्रदर्शन के बाद खेल प्रेमी थोड़ा चिंतित भी दिखे।

    युवाओं से लेकर बुजुर्गों में क्रेज

    इसके बाद जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पैवेलियन लौटने लगे तो दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हालांकि अंतिम ओवरों में न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को लेकर मैच के हर गेंद पर दर्शकों की नजर जमी रही। इस मैच को लेकर युवाओं से लेकर बुजुर्गों में क्रेज देखने को मिला। नारी गांव के अशोक चौहान ने बताया कि दो बेहतरीन टीमों के बीच शानदार मैच देखने का अलग ही मजा आ रहा है। योगराज ने बताया कि आज के दिन के लिए उन्होंने सारे काम छोड़ दिए थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: भारतीय टीम बनी चैंपियंस ट्रॉफी की किंग, न्‍यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लिया; 12 साल का सूखा भी खत्‍म

    comedy show banner
    comedy show banner