Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chail Hill Station: शोर-शराबे से दूर शांति का ठिकाना, चंडीगढ़ से महज 106 KM दूर; बहुत कम लोगों को पता है ये हिल स्टेशन

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 07:03 PM (IST)

    Chail Hill Station चैल हिल स्टेशन एक शांत और खूबसूरत जगह है जो दिल्ली से लगभग 333 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां आप ट्रैकिंग साइकलिंग गोल्फ और अन्य एडवेंचर गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यहां कई दर्शनीय स्थल भी हैं जिनमें चैल वन्यजीव अभयारण्य साधुपुल झील महाकाली मंदिर और सिद्ध बाबा का मंदिर शामिल हैं।

    Hero Image
    Chail Hill Station: हिमाचल का मशहूर चैल हिल स्टेशन (जागरण फोटो)

    डिजिटल डेस्क, शिमला। सर्दियों की आहट के साथ ही यदि आपका भी मन दिल्ली जैसे बड़े शहरों के शोरगुल से दूर रहकर सुकून भरे पल महसूस करना है और समय भी कम है तो हम आपके लिए एक बेहतरीन जगह ढूंढकर लाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैल हिल स्टेशन, एक ऐसी जगह जो न केवल आपके मन को मोह लेगी बल्कि यहां की खूबसूरती और शांति भरा माहौल आपको अपना मुरीद बना लेगा। चंडीगढ़ से महज 106 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हिमाचल का यह हिल स्टेशन लोगों की पहुंच से अभी भी काफी दूर है।

    यहां की खूबसूरती आपको तरोताजा करने की पूरी कुव्वत रखती है तो फिर इंतजार किस बात का। उठाइए, ट्रेवल बैग और हो जाइए एक सफर के लिए तैयार जिसकी मंजिल आपको जरा भी निराश नहीं होने देगी। जाना कैसे हैं और यहां जाने के क्या-क्या माध्यम हैं, इसके बारे में हम आपको बता देते हैं।

    चैल स्टेशन पर क्या है खास?

    हिमाचल प्रदेश के सोलन में मौजूद चैल हिल स्टेशन की तकरीबन 130 साल पहले पटियाला के तत्कालीन महाराजा भूपिंदर सिंह ने खोज की थी। चैल हिल स्टेशन एडवेंचर के रूप में काफी चर्चित है।

    यहां पर मशोबरा, कलगा, सैंज घाटी जैसी जगहें है, जिनकी खूबसूरती आपको अपना दीवाना बना देगी। यहां आप ट्रैकिंग, साइकलिंग और गोल्फ का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही यहां चैल वन्यजीव अभयारण्य, साधुपुल झील भी पर्यटन के लिए एकदम जबरदस्त जगहें हैं।

    क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी यह हिल स्टेशन काफी खास है, यहां पर 7500 फीट की ऊंचाई पर एक क्रिकेट मैदान बना हुआ है। इसके साथ ही यहां महाकाली मंदिर भी है जो यहां का काफी लोकप्रिय धार्मिक स्थल माना जाता है। इसके अलावा सिद्ध बाबा का मंदिर, चैल गुरुद्वारा भी यहां काफी मशहूर हैं।

    चैल हिल स्टेशन कैसे पहुंचे?

    शिमला से करीब 44 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद चैल हिल स्टेशन के लिए आप चंडीगढ़ से कालका पहुंचे। यहां से टॉय ट्रेन के जरिए आप शिमला पहुंचकर टैक्सी ले सकते हैं। वहीं कालका से चैल हिल स्टेशन की दूरी 86 किलोमीटर है। यहां से भी टैक्सी या बस ली जा सकती है। किराया करीब 1700 रुपए होता है। हालांकि, सीजन के हिसाब से रेट में बदलाव होता रहता है।

    फ्लाइट भी है विकल्प

    शिमला का जुब्बड़गट्टी एयरपोर्ट सबसे पास है। यहां से चैल हिल स्टेशन की दूरी 63 किलोमीटर है। दिल्ली से यहां के लिए आसानी से फ्लाइट मिल सकती है। वहीं इसके आगे का सफर कैब या जीप से कवर किया जा सकता है। किराया करीब 1500 रुपए रहता है।

    अगर आप दिल्ली से आ रहे हैं तो चंडीगढ़-सोलन होते हुए कुल दूरी 333 किलोमीटर बैठती है। ऐसे में राज्य द्वारा चलाई जा रही वोल्वो या डिलेक्स बस द्वारा भी आप यात्रा तय कर सकते हैं। वहीं, चंडीगढ़ से बाइक रैंट पर ली जा सकती है। जिसके जरिए वादियों और पहाड़ों का दीदार करते हुए आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

    ट्रेन के जरिए कैसे जाएं?

    यदि ट्रेन से जाने का प्लान है तो निम्न ट्रेनों के माध्यम से भी यात्रा पूरी की जा सकती है। हालांकि, डायरेक्ट ट्रेन रूट काफी कम है।

    • कालका शताब्दी (12011)-नई दिल्ली से कालका तक
    • आईएनडीबी यूएचएल एक्सप्रेस (19307)- मेरठ से चंडीगढ़
    • डीएलपीसी जनशताब्दी (12057)- नई दिल्ली से चंडीगढ़
    • एमडीयू-सीडीजी एसएफ एक्सप्रेस (12687)- निजामुद्दीन से चंडीगढ
    • नेताजी एक्सप्रेस (12311)-नई दिल्ली से कालका
    • हिमाचल एक्सप्रेस (14553)- दिल्ली से कीरतपुर साहिब

    नोट: आर्टिकल में मौजूद तस्वीरें हिमाचल टूरिज्म की वेबसाइट से ली गई हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal Tourism: आस्था-रोमांच और सुकून के लिए बेस्ट है सोलन, इन जगहों का पर्यटक कर सकते हैं दीदार; देखें लिस्ट