Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के छात्रों के लिए जरूरी खबर, केंद्र सरकार ने बदला नियम; अब स्पर्श पोर्टल से मिलेगी छात्रवृति

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 10:31 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने छात्रवृत्ति बजट जारी करने के नियमों में बदलाव किया है अब एनएनए-स्पर्श के माध्यम से बजट जारी होगा। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल से पुराना डाटा हटा दिया गया है। जिन छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली उन्हें 15 दिनों के भीतर उच्चतर शिक्षा निदेशालय में दस्तावेज जमा करने होंगे अन्यथा आवेदन रद्द हो सकता है।

    Hero Image
    छात्रों को स्पर्श पोर्टल से मिलेगी छात्रवृति। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। केंद्र सरकार ने छात्रवृति का बजट जारी करने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है। राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल (एनएसपी) के बजाए अब छात्रवृति का बजट एनएनए-स्पर्श (सिंगल नोडल एजेंसी-स्पर्श) के माध्यम से जारी किया जाएगा। इस के बाद केंद्र ने राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर पिछले तीन वर्षों से पहले का सारा डाटा हटा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2020-21 का छात्रवृत्ति आवेदनों के रिकॉर्ड को हटा दिया गया है। राज्य के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2019-20 से 2021-22 तक पोस्ट-मैट्रिक अन्य पिछडा वर्ग छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृति आवेदन किया है। उनके आवेदन सत्यापित होने के बावजूद बैंक खाता का विवरण सही न होने के कारण या बैंक खाता निष्क्रिय होने या किसी अन्य कारण से लंबित पड़े हुए हैं।

    अभी तक उन्हें छात्रवृति की राशि प्राप्त नहीं हुई है उन्हें अपने छात्रवृत्ति से संबंधित मामले को दस्तावेजों सहित, छात्रवृति शाखा, उच्चतर शिक्षा निदेशालय में 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने होंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. हरीश कुमार की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।

    इसमें कहा गया है कि यदि इस अवधि तक संस्थानों और छात्र/छात्राओं द्वारा मामले की प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो छात्रवृत्ति मामले निरस्त माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान इसकी जानकारी निदेशालय को तय समय पर भेजे। अनिल ठाकुर