विमल नेगी मौत मामला: CBI ने अधिकारियों को किया तलब, दिल्ली में होगी पूछताछ
हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में सीबीआई ने तेजी दिखाई है। जांच के सिलसिले में पुलिस अधिकारियों सहित कई लोगों को दिल्ली तलब किया गया है। पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन अनुपस्थिति के कारण दोबारा बुलाया गया है। सीबीआई दिल्ली में निलंबित एएसआई पंकज से पूछताछ कर चुकी है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता रहे विमल नेगी मौत मामले में सीबीआइ ने इस मामले को लेकर अधिकारियों को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है। इन अधिकारियों में पुलिस के अधिकारी भी हैं।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह भी इन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया गया था लेकिन पूछताछ में शामिल न होने के कारण अब दोबारा से दिल्ली तलब किया गया है।
सोमवार से इन अधिकारियों से पूछताछ की जानी है। संबंधित अधिकारियों से सवाल-जबाव किए जाएंगे। सीबीआइ दिल्ली में शिमला पुलिस के निलंबित एएसआई पंकज से दिल्ली में पूछताछ कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।