Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vimal Negi Death Case: विमल नेगी मौत मामले में देसराज सहित तीन से पूछताछ, ऊर्जा निगम पहुंची सीबीआई

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 08:58 PM (IST)

    शिमला में राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में सीबीआई सक्रिय है। पूर्व निदेशक देसराज सहित तीन लोगों से पूछताछ की गई है। सीबीआई टीम ने ऊर्जा निगम के कार्यालय से कुछ रिकॉर्ड जब्त किए हैं। विमल नेगी की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों और पुलिस जांच के तथ्यों पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

    Hero Image
    विमल नेगी मौत मामले में देसराज सहित तीन से पूछताछ (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी मौत मामले को लेकर सीबीआई की दिल्ली टीम के एसपी और डीएसपी ने सीबीआइ मुख्यालय शिमला में ऊर्जा निगम से निलंबित पूर्व निदेशक देसराज सहित तीन और लोगों से पूछताछ की है। मिली जानकारी के अनुसार ऊर्जा निगम के पूर्व अधिकारी बताए जा रहे हैं जिनसे पूछताछ की है। जबकि सीबीआई टीम के दो अधिकारी ऊर्जा निगम के कार्यालय पहुंचे और वहां से कुछ रिकॉर्ड को लिए जाने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार वहां पर टीम के अधिकारी करीब दस मिनट ही रुके और उसके बाद वहां से चले अए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई मुख्यालय शिमला में मंगलवार को भी पूछताछ का कई घंटों तक सिलसिला जारी रहा। मिल जानकारी के अनुसार सीबीआई की एक टीम रिकॉर्ड को खंगाल रही है और बिलासपुर से लिए गए वीडियो और फोटो के अलावा अन्य रिकॉर्ड की भी जांच की है। सीबीआई के एसपी और डीएपी विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी और उनके स्वजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर पूछताछ करने के अलावा जो शिमला पुलिस की एसआईटी की जांच में तथ्य आए हैं उस संबंध में तथ्यों को खंगाल रही है।

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमल नेगी की काली डायरी में जिन दो अधिकारियों के नाम है उनको भी जांच में शामिल कर सकती है। जिससे सारे तथ्यों को खंगाला जा सके। सीबीआई ये भी जांच कर रही है कि विमल नेगी 10 मार्च को बिलासपुर के लिए रवाना हुए थे और 18 मार्च को उनका शव मिला था। इस दौरान वह कहां-कहां गए और उनके मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है।