Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vimal Negi Suicide Case: मौत से पहले कहां रुके थे विमल नेगी, कौन था उनके साथ? नहीं सुलझ रही कई सवालों की गुत्थी

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 10:10 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में सीबीआई जाँच कर रही है। बिलासपुर से जुटाए गए साक्ष्यों की फोरेंसिक जांच हो रही है। विमल नेगी की डायरी में दर्ज नामों की लिखावट का विश्लेषण किया जा रहा है। उनकी पत्नी ने कुछ अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं जिनकी भी जाँच हो रही है।

    Hero Image
    बिलासपुर से मौके से लाए साक्ष्यों की सीबीआइ कर रही फोरेंसिक जांच

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी मौत मामले में बिलासपुर से जुटाए गए साक्ष्यों की फोरेंसिक जांच सीबीआई की टीम कर रही है। सीबीआई इस टीम में फॉरेंसिक टीम के सदस्य भी हैं जो जुटाए जा रहे साक्ष्यों की पड़ताल कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमल नेगी की डायरी में जिन अधिकारियों के नाम का जिक्र है उसकी लेखनी को भी जांचा की जा रहा है कि आखिर यह जो नाम लिखे गए हैं विमल नेगी द्वारा लिखे गए हैं। टीम बिलासपुर से कुछ साक्ष्य एकत्रित कर वापस शिमला लौट आई है।

    10 मार्च को बिलासपुर गए थे नेगी

    विमल नेगी 10 मार्च को शिमला उसकी बिलासपुर के लिए रवाना हुए थे जबकि 18 मार्च को उनके शब्द बिलासपुर के गोविंद सागर झील में बरामद किया गया था। शिमला पुलिस की विशेष जांच टीम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर यह बात सामने आई कि विमल नेगी की मौत शव मिलने से 5 दिन पूर्व हो चुकी थी।

    ऐसे में आखिर विमल नेगी 3 दिनों तक कहां रहे और उनके साथ कौन-कौन मौजूद था उनकी क्या-क्या मोबाइल की लोकेशन थी यह सब सीबीआई जांच कर रही है।

    मानसिक प्रताड़ने झेल रहे थे नेगी

    इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की जड़ में आने वाले अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है। विमल लगी की पत्नी किरण नेगी ने ऊर्जा निगम की कई अधिकारियों पर मानसिक तौर पर प्रताड़ना की आरोप लगाए हैं जिसे लेकर सीबीआइ की टीम सारे तथ्यों को खंगाल रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner